Kasganj News: शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की तो जेल जाने को रहें तैयार- एसपी

आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस प्रशासन बरत रहा सतर्कता, पुलिस का खुफिया विभाग सक्रिय

Sep 14, 2024 - 20:04
 0  27
Kasganj News: शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की तो जेल जाने को रहें तैयार- एसपी

कासगंज: आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस ने अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं, हिंदू मुस्लिम दोनो समुदायों के आने वाले पर्वों को लेकर पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है, एसपी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश पर स्थानीय थाना स्तर की टीमें खुरापाती तत्वों पर नजर रखे हुए हैं। 

इस महीने में बारावफात जुलूस व गणेश विसर्जन यात्रा को लेकर दोनों समुदाय के लोग उत्साहित है।वही इन त्योहार को शान्तिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराए जाने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क है, पुलिस का खुफिया विभाग सक्रिय है। एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश अधीनस्थ  अधिकारियों को दिए हैं। 

आगामी पर्वो को लेकर पुलिस अधीक्षक अर्पणा रजत कौशिक ने बताया है कि कासगंज जिला गंगा जमुनी तहजीब के लिए अलग पहचान रखता है, इसलिये इस त्योहार को मिल-जुलकर मनाएं, जिससे भाईचारे की मिसाल कायम रहेगी। इसके साथ ही एसपी ने अपराधियों को दो टूक कहा है कि जनपद में अमन चैन से खिलवाड़ बर्दाश्त नही किया जाएगा।कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जुलूस निर्धारित मार्गों पर ही निकालें व मादक पदार्थों का सेवन कर जुलूस में भाग न ले, ऐसा करते हुये पकड़ा जाने पर उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।उक्त मौके के दौरान कोई नई परम्परा न कायम की जाए, जिससे अमन-चैन मे खलल उत्पन्न होने की सम्भावना हो। उन्होंने कहा कि त्योहार के अवसर पर अच्छी पुलिसिंग की व्यवस्था रहेगी।

Also Read- Bijnor News: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार।

एसपी ने सभी क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में आयोजकों से समन्वय स्थापित कर त्योहार को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं। " त्योहार शांति सौहार्द और आपसी भाई चारे के साथ मनाए। अराजकतत्वों पर कड़ी निगरानी करें।कोई करता है तो तत्काल पुलिस को खबर दें। पुलिस अराजकता फैलाने वालों से सख्ती से निबटेगी।

अपर्णा रजत कौशिक, एसपी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।