जीतन सहनी की हत्या के बाद आरजेडी नेता जान से मारने की धमकी...

Jul 20, 2024 - 00:57
 0  32
जीतन सहनी की हत्या के बाद आरजेडी नेता जान से मारने की धमकी...

बिहार।
बिहार में मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के एक सप्ताह भी नहीं बीता कि अब आरजेडी के प्रधान महासचिव को जान से मारने की धमकी मिली है। मुंगेर राजद के प्रधान महासचिव राज रमण ने थाने में इसे लेकर शिकायत दी है। राजद नेता ने कहा कि मकान मालिक इससे पहले भी मारपीट कर चुका है। राजद के प्रधान महासचिव को जान से मारने की धमकी मिली है। राजद के प्रधान महासचिव ने सुरक्षा की गुहार लगाई है। मुंगेर राजद के प्रधान महासचिव राज रमण को जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने धमकी दिए जाने का आरोप मकान मालिक के पुत्र पर लगाते हुए वासुदेवपुर थाना में केस दर्ज के लिए आवेदन दिया है। सुरक्षा की गुहार लगाई है।

इसे भी पढ़ें - यूपीएससी की जांच में पूजा खेडकर को लेकर चौंकाने वाले खुलासे..
आवेदन में आरजेडी नेता ने कहा है कि वह मोगल बाजार, नारायण गली निवासी देवेंद्र कुमार सिंह के मकान में किराये पर बीते तीन वर्षो से रह रहे हैं। गुरुवार को मकान मालिक, उनकी पत्नी भारती देवी, पुत्र अनमोल रतन सहित अन्य लोग जबरन मकान में प्रवेश कर अपशब्द कहते हुए गर्दन पकड़कर घर से बाहर निकालने लगे। उनके पुत्र ने मकान खाली नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि वह समय पर किराये देते हैं। राजद नेता ने कहा कि मकान मालिक इससे पहले भी बिना किसी कारण के मारपीट की थी। न्यायालय में शिकायत दर्ज कराया था। मकान मालिक गलत आरोप लगाकर राजनीतिक छवि को धूमिल कर रहे हैं। थानाप्रभारी अजय कुमार ने बताया कि आवदेन मिला है, केस दर्ज नहीं किया गया है।हालांकि मकान मालिक देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह की कोई घटनाएं नहीं हुई, उनके बेटे पर लगाया आरोप गलत है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow