प्रतापगढ़ न्यूज़: शोध अधिकारी बनीं अनु द्विवेदी, सफलता से खुशी।
प्रतापगढ़। अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के द्वारा सहायक सांख्यिकीय अधिकारी के घोषित परिणाम में लालगंज की मेधावी अनु द्विवेदी ने सफलता का परचम लहराया है। अनु ने घोषित परिणाम में सहायक शोध अधिकारी पद पर चयनित होने में सफलता ली है।
अनु नगर के युवा समाजसेवी संजीव द्विवेदी के छोटे भाई नवीन द्विवेदी की पत्नी हैं। सफलता को लेकर शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी, नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता द्विवेदी, प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज, इं. सुनील पाण्डेय, शशिधर तिवारी, केशव मिश्र, समाजसेवी शिवाकान्त द्विवेदी आदि ने प्रसन्नता जतायी है।
What's Your Reaction?