Hardoi News: प्रधान से मनरेगा मजदूरी मांगना मजदूर को पड़ा भारी, हुई मारपीट, इलाज के दौरान अधेड़ की मौत।
जनपद के कासिमपुर थाना ग्राम महमूदपुर धतिगड़ा के निवासी रतिराम की इलाज के दौरान मौत के उपरांत परिजनों ने....
हरदोई। कासिमपुर थाना ग्राम महमूदपुर धतिगड़ा के निवासी रतिराम की इलाज के दौरान मौत के उपरांत परिजनों ने पुलिस अधीक्षक के आवास के बाहर शव रखकर जमकर काटा हंगामा। हंगामें के दौरान पुलिस की शव को लेकर खींचा तानी में हुई परिजनों के साथ सीधी झड़प।
जनपद हरदोई के थाना कासिमपुर ग्राम-महमूदपुर धतिगड़ा में दिनांक 1 तारीख को मनरेगा की मजदूरी को लेकर प्रधान और मजदूरों के बीच दो पक्षों के विवाद में जमकर हुआ झगड़ा व मारपीट। मारपीट के दौरान ग्राम महमूदपुर धतिगड़ा के निवासी रतिराम पुत्र सुख्खा उम्र करीब 57 वर्ष की मारपीट के दौरान घायल हो गया था, जिन्हें उपचार हेतु CHC बेंहदर कासिमपुर भर्ती कराया गया था, प्राथमिक उपचार के उपरान्त चिकित्सकों द्वारा रतिराम को मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर किया था,जहाँ से रतिराम पुत्र सुक्खा उपरोक्त को बेहतर उपचार हेतु ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया, जहां पर उपचार के दौरान दिनांक 8/09/2024 को रतिराम की मौत हो गयी..
-
मनरेगा मजदूरी माँगने को लेकर उपजे विवाद में हुई मारपीट-
इलाज के दौरान हुई अधेड़ की मौत के बाद आक्रोषित परिजनों ने पुलिस अधीक्षक आवास के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया, मौके पर पहोची संबंधित थाने की पुलिस ने महिलाओं और पुरुषों से धक्का मुक्की करके शव को शव वाहन में रखने का प्रयास किया जिस दौरान पुलिस की परिजनों से पुलिस अधीक्षक आवास के बार कई बार झड़प भी हुई। पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद शव को शववाहन में रखवाया।
पुलिस अधीक्षक आवास के बाहर ख़डी भीड़ ने शव वाहन को पीछे से रोकने का प्रयास किया जिसे देख पुलिस ने भीड़ को काफी दूर तक खदेड़ा। आक्रोषित परिजनों का आरोप है, कि ग्राम प्रधान से मनरेगा मजदूरी मांगी जो कि उनके खाते में आती थी,ग्राम प्रधान मनरेगा कि मजदूरी देने के एवज में रुपए मांग रहें थे, जबकि वह लोग आधी मजदूरी देने कि बात कर रहें थे इसी बात को लेकर उपजे विवाद में मृतक मजदूर रतिराम पुत्र सुक्खा पर हमला किया गया था।
हमले के दौरान उपरोक्त मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया था,जिसे तत्काल CHC बेंहदर कासिमपुर लाया गया,प्राथमिक उपचार के उपरान्त उसे मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर कर दिया गया। बेहतर इलाज के लिए उसे मेडिकल कॉलेज हरदोई ट्रामा सेंटर जनपद लखनऊ भेजा गया था। जहां उपचार के दौरान 08/09/24 को उपरोक्त मजदूर रतिराम की मौत हो गयी।
इसे भी पढ़ें:- Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 73वें अखिल भारतीय पुलिस रेसलिंग कलस्टर का किया शुभारंभ।
मौत के उपरान्त लखनऊ पुलिस द्वारा मृतक के शव का नियमानुसार पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया। लखनऊ ट्रामा सेंटर से मृतक का शव हरदोई लाया गया जहां मृतक के परिजनों ने ग्राम प्रधान महमूदपुर धतिगड़ा- निरंजन सहित कई लोगों पर जान से मारने आरोप लगाया। बीती रात पुलिस अधीक्षक आवास के बाहर उपजे हंगामे के पश्चात आनन फ़ानन में आरोपियों के खिलाफ कासिमपुर थाने में निम्नलिखित मु.अ. सं. 309/24 धारा 191(2),191(3)105,115(2)352,351(2)बीएनस बनाम निरंजन पुत्र खुमान आदि 7 लोगों इन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ज्ञात हो कि इस पूरे प्रकरण में रात के अँधेरे में महिलाओं और पुरुषों के साथ कई बार झड़प देखने को मिली।
#हरदोई। कासिमपुर थाना ग्राम महमूदपुर धतिगड़ा के निवासी रतिराम की इलाज के दौरान मौत ...
ग्राम-महमूदपुर धतिगड़ा में दिनांक 1 तारीख को मनरेगा की मजदूरी को लेकर प्रधान और मजदूरों के बीच दो पक्षों के विवाद में जमकर हुआ झगड़ा व मारपीट।@hardoipolice pic.twitter.com/03Y3C4D01Y — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) September 9, 2024
What's Your Reaction?









