Bijnor News: बहादुर जाहिद सम्मानित, खेत में घुसकर गुलदार से बचाई थी अपने भाई की जान।
त में घुसकर साहस और बहादुरी का परिचय देते हुए गुलदार से...

बिजनौर। अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए न्ने के खेत मे घुसकर अपने भाई की गुलदार से जान बचाने पर हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के एक युवक को बिजनौर जिलाधिकारी ने 21 हजार रु० का चैक देकर सम्मानित किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के ग्राम 18 वर्षीय जाहिद पुत्र सैदपुर उर्फ नाईपुरा, पोस्ट सब्दलपुर रेहरा, मुण्ढाल, तहसील चांदपुर, बिजनौर के द्वारा गन्ने के खेत में घुसकर साहस और बहादुरी का परिचय देते हुए गुलदार से अपने भाई यासिफ की जान बचाई और उसे खेत से सुरक्षित बाहर निकाला।
Also Read- Lucknow News: CM Yogi takes on the role of a 'teacher', shares success 'mantra' with students.
जाहिद की बहादुरी देख रेडक्रॉस सोसाएटी की ओर से 21 हजार रुपए का एक चैक जिलाधिकारी के माध्यम से बहादुर जाहिद को देकर उसे सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 पी0आर0 नायर मौजूद थे।
रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
What's Your Reaction?






