Ghazipur News: शिक्षकों एवं प्रबन्धकों की समस्याएं दूर करना प्राथमिकता: प्रोफे० वन्दना सिंह 

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश शिक्षकों ने कुलपति को नये सत्र एवं शिक्षक दिवस...

Sep 12, 2024 - 18:00
 0  9
Ghazipur News: शिक्षकों एवं प्रबन्धकों की समस्याएं दूर करना प्राथमिकता: प्रोफे० वन्दना सिंह 

गाजीपुर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में कुलपति प्रोफेसर वन्दना सिंह को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश शिक्षकों ने कुलपति को नये सत्र एवं शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में अंग वस्त्र, सम्मान-पत्र एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर करतल ध्वनि से सम्मानित किया।

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की कुलपति प्रोफेसर वन्दना सिंह ने राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय में गुणवत्तायुत शिक्षा देने का हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है विश्वविद्यालय से जुड़े महाविद्यालयों के शिक्षकों और प्रबंधकों की समस्याओं को प्राथमिकता पर दूर किया जा है। शिक्षकों एवं प्रबन्धकों के सहयोग से विश्वविद्यालय में शैक्षिक गतिविधियों एवं विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है।

Also Read- Lucknow News: CM Yogi takes on the role of a 'teacher', shares success 'mantra' with students.

इस अवसर पर कार्य परिषद के सदस्य डॉक्टर जगदीश सिंह दीक्षित ने कहा कि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय दिनों दिन प्रगति कर रहा है। आगे भी बहुत सारे नई गतिविधियां विद्यार्थियों के हित में प्रारम्भ होगी ऐसी पूरी उम्मीद है।

इस अवसर पर कार्य परिषद के सदस्य एवं प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय, डॉक्टर बब्बन राम, डॉक्टर रणंजय सिंह एवं सहकारी पीजी कॉलेज की डॉक्टर पुष्पा सिंह एवं प्रोफेसर मुक्त राजे, कुलसचिव महेन्द्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक डॉ० विनोद कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।