गाजीपुर : नंन्दगंज-चोचकपुर मोड़ से बरहपुर पुल तक जानलेवा सड़क को लेकर युवा जिलाध्यक्ष ने उठाई मांग 

Sep 1, 2024 - 22:52
 0  17
गाजीपुर : नंन्दगंज-चोचकपुर मोड़ से बरहपुर पुल तक जानलेवा सड़क को लेकर युवा जिलाध्यक्ष ने उठाई मांग 

  • जर्जर सड़क को लेकर युवा शक्ति क्रांति सेना के जिलाध्यक्ष ने तत्काल बनवाने का किया मांग

गाजीपुर।

नंन्दगंज-चोचकपुर मोड़ से बरहपुर पुल तक जानलेवा सड़क को लेकर युवा जिलाध्यक्ष ने सीएम आफिस में शिकायत कर तत्काल बनवाने की मांग किया है। युवा शक्ति क्रांति सेना के युवा जिलाध्यक्ष व पत्रकार अमित उपाध्याय ने बताया कि नंन्दगंज -चोचकपुर मोड़ से बरहपुर स्थित गांगी नदी पुल तक सड़क इतनी खराब हो गई है कि लोगों का चलना दुर्लभ हो गया है। सड़क पर बड़े- बड़े गढ्ढा हो जाने पर आये दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  बिजनौर: दीवार फांदकर पड़ोसी ने चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट, रामलीला ग्राउंड के पास का मामला

स्कूली बच्चों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर बड़े-बड़े गढ्ढा में पानी भर जाने पर आये दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा पूर्व में भी करंडा में एक जर्जर सड़क को लेकर आवाज उठाया गया था जिस पर आज भी काम तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि जनहित को देखते हुए मेरे द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत दर्ज कर तत्काल सड़क बनवाने की मांग किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow