बलिया न्यूज़: भाजपा विधायक केतकी सिंह समेत दो अन्य की हत्या करनें का चैलेंज, 10 रू० की नोट के साथ दीवारों से चिपकी मिली चिट्ठी।
Report-S.Asif Hussain zaidi
खबर उत्तर प्रदेश के बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेरूअर बारी से है जहां भाजपा विधायक केतकी सिंह समेत दो अन्य कि हत्या करने का खुला चैलेंज कि हुई लाल रंग से लिखी पर्ची जगह-जगह चिपकी मिली। धमकी भरी इस चिट्ठी को 10 रू के नोट के साथ दीवारों पर चिपकाया गया था।
चैलेंज से भारी पर्ची को देखते ही इलाके में हडकंप मंच गया और ईलाकाई लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। तो वहीं भाजपा विधायक केतकी सिंह ने भी माना है,और कहा कि इस विषय पर पुलिस अधीक्षक से मेरी बात हुई है पूरा जिला प्रशासन संक्रिय है, मुझे नहीं लगता कि योगी राज में कोई ऐसी हिम्मत कर सकेगा,मुझे लगता है किसी ने बचपने मे ऐसा किया है। मामले की जांच चल रही है जो भी हो सामने आ जाएगा।
इसे भी पढ़ें:- आगरा न्यूज़: सांसद ने केंद्रीय रेल मंत्री से की मुलाकात, बरहन जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग की।
तो वहीं इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर का कहना है कि थाना सुखपुरा पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
विक्रांत वीर पुलिस अधीक्षक
What's Your Reaction?