हरदोई न्यूज़: प्रयास भजन कीर्तन पार्टी द्वारा बच्चों को किया गया जागरुक।

हरदोई। राज्य मद्य निषेध विभाग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा आज तक हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत विकसित भारत का मन्त्र हो नशे से स्वतंत्र हो यह अभिमान द्वारिका सिंह कालेज ग्राम पंचायत दुदवल में नशा मुक्ती का शिक्षात्मक प्रचार प्रसार श्रीमंत प्रयास भजन कीर्तन पार्टी द्वारा किया गया, ताकि नई पीढ़ी के बच्चे नशा से दूर रहें। इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य ने बच्चों को नशा मुक्ति की शपथ दिलायी। उस कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख महिपाल सिंह, सहायक विकास अधिकारी वीडियों सुरसा व दल के मुखिया लोक गायक मोहम्मद हनीफ ने भजन सुना कर बच्चों को जागरुक किया।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: परियोजना अधिकारी द्वारा 1500 तिरंगों का वितरण हर घर तिरंगा अभियान के तहत ग्राम वासियों को किया गया।
What's Your Reaction?






