निःशुल्क दलहनी/तिलहनी बीज मिनीकिट हेतु करे आवेदन।
Hardoi: उप निदेशक कृषि ने बताया है कि राज्य सरकार द्वारा वितपोषित निःशुल्क दलहन/तिलहन बीज मिनीकिट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम के अंतर्गत रबी 2025-26 में दलहनी
Hardoi: उप निदेशक कृषि ने बताया है कि राज्य सरकार द्वारा वितपोषित निःशुल्क दलहन/तिलहन बीज मिनीकिट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम के अंतर्गत रबी 2025-26 में दलहनी/तिलहनी फसलें राई/सरसों (02 किग्रा.), चना (16 किग्रा.), मटर (20 किया.) एवं मसूर (8 किया.) के बीज मिनीकिट कृषकों को निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। उक्त हेतु जनपद में तिलहनी फसल राई/सरसों के 6300 बीज मिनीकिट एवं दलहनी फसलें मसूर बीज के 650 मिनीकिट, मटर बीज के 100 मिनीकिट तथा चना बीज के 50 मिनीकिट वितरण के लक्ष्य प्राप्त हुये हैं।
प्रत्येक विकासखण्डवार राई/सरर्सा बीज मिनीकिट के 330, मसूर बीज मिनीकिट के 34, मटर बीज मिनौफिट के 05 तथा चना बीज मिनीकिट के 02 लक्ष्य वितरण हेतु निर्धारित किये गये हैं। इन मिनीकिटों के लाभार्थियों का चयन लॉटरी पद्धति द्वारा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति के माध्यम से पारदर्शी ढंग से किया जाएगा। इच्छुक कृषक, जो इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें कृषि दर्शन-2 पोर्टल (https://agridarshan.up.gov.in Also read- जल स्तर बढ़ने की सूचना तत्काल एसडीएम एवं अन्य अधिकारियों को दें -प्रियंका सिंह
What's Your Reaction?