हरदोई न्यूज़: झमाझम बारिश से शहर की गलियां बनी तालाब, उमस से बिलबिलाए लोगों को हुआ राहत का एहसास।
हरदोई। शुक्रवार की दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश से शहर के सड़के और गालियां तालाब बन गई । इस बारिश ने जहां मौसम को सुहावना कर डाला तो वही बारिश के दौरान सड़कों पर सन्नाटा पसर गया।
शुक्रवार की सुबह से सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल चला। दोपहर होने के बाद एकाएक आसमान पर बादलों ने अपना शिकंजा कसा तो सूरज देव बादलों की ओट में हो गए। फिर शुरू हुआ झमाझम बारिश का दौरा। करीब एक घंटे से भी ज्यादा समय तक हुई झमाझम बारिश ने तन के साथ मन को भी भिगो डाला। लोगों ने जमकर इस बारिश का लुफ्त उठाया।
वहीं इस दौरान सड़कों पर खामोशी का मंजर पसर गया । दोपहिया वाहनों से लेकर चार पहिया वाहनों की रफ्तार थम गई। हालांकि इस बारिश के चलते शहर की गलियां तालाब के रूप में नजर आई । वहीं शहर के विभिन्न चौराहों पर भी जलभराव के हालात बने। इस बारिश का लुफ्त लोगों ने खुले भाग से लेकर छतों पर जाकर उठाया। झमाझम हुई बारिश से तापमान काफी नीचे आ गया और भीषण गर्मी और उमस से बिलबिलाए लोगों को राहत का एहसास हुआ।
लगभग एक घंटे झमाझम बारिश से पूरा शहर तालाब सा दिखाई देने लगा। शहर के बड़ा चौराहा, मुन्ने मियां, छोटा चौराहा, सदर बाजार, धर्मशाला रोड, नघेटा रोड, रेलवेगंज, महोलिया शिवपार, बोर्डिंग हाउस, सरायथोक, कन्हईपुरवा, आजाद नगर, सुभाष नगर, ब्रम्हपुरी, लक्ष्मीपुरवा सहित नगर के अधिकांश हिस्सों में पानी भर गया। घंटों मुख्य सड़कें व गलियां पानी से भरी रहीं।
What's Your Reaction?