देवरिया न्यूज़: डीएम दिव्या मित्तल ने कहा- अरे यार धूप ही तो है रुको पिघल थोड़ी जाएंगे, हो रहा वायरल, देखें विडियो ।

देश भर में इन दिनों आईएएस अधिकारी काफी चर्चा में हैं लेकिन जिस वजह से वे चर्चा में वह कुछ ठीक नहीं है। इन सब के बीच देवरिया की डीएम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे PWD के अधिकारियों को फटकार लगाती नजर आ रहीं हैं। निरिक्षण के लिए निकली DM दिव्या मित्तल को जब PWD के अधिकारियों द्वारा की गई लापरवाही के बारे में पता चला तो उन्होंने इन अधिकारियों की क्लास ही लगा दी।
DM दिव्या मित्तल बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा करने निकली थी। इस दौरान वे खड़े होकर अधिकारियों और लोगों से बात करने लगीं। उन्हें जब अपर जिलाधिकारी (ADM) ने बैठकर बात करने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा कि, "अरे यार धूप ही तो है... रुको, पिघल थोड़ी जाएंगे।" इस दौरान लापरवाही पर उन्होंने PWD विभाग के अधिकारी को फटकार लगाई।
दिव्या मित्तल का जन्म दिल्ली में हुआ था। वे मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी की रहने वालीं हैं। आईआईटी दिल्ली से उन्होंने बीटेक किया है। इसके बाद उन्होंने कैट की परीक्षा पास कर आईआईएम से एमबीए भी किया। साल 2007 में वे लंदन की मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करती थीं।
इसे भी पढ़ें:- भदोही न्यूज़: पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में फायरिंग, पांच बदमाश गिरफ्तार।
लेकिन उन्होंने वापस भारत लौटकर पति के साथ UPSC की तैयारी की। उनके पति गगनदीप ने साल 2011 में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की थी जबकि, उन्होंने 2012 में UPSC क्रैक करके आईपीएस का पद पाया था। साल 2013 में दोबारा UPSC क्लीयर करके उन्हें आईएएस का पद मिला।
#देवरिया।DM दिव्या मित्तल ने कहा कि"अरे यार धूप ही तो है।रुको,पिघल थोड़ी जाएंगे"डीएम बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा किया।इस दौरान जब ADM ने बार-बार तेज धूप का हवाला देकर उनसे बैठकर बात करने का आग्रह किया।इस दौरान लापरवाही पर उन्होंने PWDविभाग के अधिकारी को फटकार लगाई@dmdeoria pic.twitter.com/U4nZX5sBqf — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) July 17, 2024
What's Your Reaction?






