Deoband: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर युवक झुलसा

सूरज जैसे ही बॉल उठाने के लिए दीवार पर चढ़ा, तभी उसका सिर नीचे लटक रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। जिसमें वह बुरी तरह झुलस गया।

Sep 30, 2024 - 22:31
Sep 30, 2024 - 22:55
 0  21
Deoband: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर युवक झुलसा

Deoband News INA.

मिरगपुर गांव में क्रिकेट खेल रहा एक किशोर बॉल उठाने के दौरान नीचे लटक रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस गया। परिजन उसे लेकर निजी चिकित्सक के यहां पहुंचे।जहां से नाजुक हालत के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।क्षेत्र के मिरगपुर गांव निवासी रविंद्र का पुत्र सूरज (14) दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था।इस दौरान बॉल समीप में खड़ी दीवार के पार चली गई। बताया जाता है कि सूरज जैसे ही बॉल उठाने के लिए दीवार पर चढ़ा, तभी उसका सिर नीचे लटक रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। जिसमें वह बुरी तरह झुलस गया। उसके साथ खेल रहे अन्य बच्चों ने उसके परिजनों ने घटना की जानकारी दी।

Also Read: Deoband: नए नियमों के साथ दारुल उलूम में जल्द मिलेगी महिलाओं को एंट्री

मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। इस दौरान सूचना पर पुलिस और भीम आर्मी कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत के चलते सूरज को हायर सेंटर रेफर कर दिया। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष शौर्य आंबेडकर, भीम आर्मी पाठशाला प्रभारी पंकज दास, रमेश राज और मास्टर प्रवीण आदि का कहना है कि कई बार विद्युत निगम अधिकारियों से तारों के नीचे लटकने की शिकायत कर चुके हैं। लेकिन आज तक इसका समाधान नहीं किया गया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से पीडित परिवार आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow