Hardoi: टीआरएस में धूमधाम से मनाई गई गांधी-शास्त्री जयंती, डस्टबिन देकर लोगों को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक
सर्वप्रथम स्कूल की डायरेक्टर डॉ विभा सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

Sandila- Hardoi News INA.
नगर के टीआरएस कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से गांधी-शास्त्री की जयंती मनाई गई। प्रतिवर्ष की भांति स्कूल की ओर से लोगों को डस्टबिन देकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
सर्वप्रथम स्कूल की डायरेक्टर डॉ विभा सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने गांधी व शास्त्री के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला। छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी को सत्य व अहिंसा के पुजारी के रूप में पूरे विश्व में जाना जाता है।
उनका देश के आजादी में बड़ा योगदान रहा है। गांधी जयंती के अवसर पर छात्रों ने अपने क्लासरूम व शिक्षकों ने स्कूल की गलियों में साफ-सफाई की। इसके बाद छात्रों व शिक्षकों ने नगर के हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर, कोतवाली, कस्बा चौकी शीतला मंदिर, सहित कई रेहडी दुकानदारों को डस्टबिन देकर उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान स्कूल के छात्र ज्ञानेश ने गांधी की वेशभूषा में लोगों को सत्य, अहिंसा के मार्ग पर चलने व स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर अभिषेक गुप्ता, मोनिका पांडे, शिप्रा, शिवांगी अस्थान रीता श्रेया रचना आकांक्षा कुनाल, सुनीता, ज्ञानेश अमीषा सिंह सहित शिक्षकगण मौजूद रहे।
रिपोर्ट: मुकेश सिंह
What's Your Reaction?






