हरदोई: बिछड़कर अलग हुए बच्चे को पुलिस ने माता-पिता से मिलाया
संडीला- हरदोईl
सोमवार को शानू पुत्र अमजद उम्र करीब 08 वर्ष अपने माता पिता से बिछड़कर संडीला बाजार में अकेला रोते बिलखते हुए मिला. उसके माता पिता के बारे में जानकारी के बाद संपर्क कर बच्चे को उनके पिता अमजद पुत्र मज्जू निवासी ग्राम बदौली थाना बेनीगंज जिला हरदोई व माता मुन्नी पत्नी अमजद को पुलिस ने सकुशल सौंप दिया.
What's Your Reaction?