Hardoi: हरदोई–शाहजहांपुर बॉर्डर पर एसपी ने सुरक्षा-व्यवस्थाएं परखीं

Sep 12, 2024 - 00:07
 0  155
Hardoi: हरदोई–शाहजहांपुर बॉर्डर पर एसपी ने सुरक्षा-व्यवस्थाएं परखीं
हरदोई–शाहजहांपुर बॉर्डर पर बेरियर ड्यूटी, पिकेट ड्यूटी एवं रात्रि गस्त ड्यूटी का आकस्मिक निरीक्षण करते एसपी नीरज कुमार जादौन

Hardoi News INA.
बुधवार देर रात्रि पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने शाहाबाद क्षेत्रांतर्गत हरदोई–शाहजहांपुर बॉर्डर पर व शाहाबाद क्षेत्रांतर्गत बेरियर ड्यूटी, पिकेट ड्यूटी एवं रात्रि गस्त ड्यूटी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस बीच संदिग्ध वाहनों को चेक किया गया।

क्षेत्राधिकारी शाहाबाद व पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी में एसपी ने बेरियर ड्यूटी, पिकेट ड्यूटी और शिकायत पंजिका की पड़ताल की, वहां तैनात पुलिस जवानों को कुछ ज़रूरी दिशा-निर्देश दिए। रात में पुलिस की गश्त को देखा। इस बीच वहां से गुजरने वाले कई वाहनों की तलाशी ली गयी तथा सुरक्षा की दृष्टि से वाहन चालकों से बातचीत की गयी।

इस दौरान कानून व्यवस्था को अक्षुण बनाए रखने के उद्देश्य से एसपी ने पीआरवी, बैरियर की मुस्तैदी परखी। ला एंड आर्डर मेंटेन रखने के उद्देश्य से आने-जाने वाली गाड़ियों को रोक कर उन पर सवार लोगों से आधी रात में घर से निकलने की वजह जानी और एहतियात के तौर पर तलाशी ली। इस दौरान एसपी ने ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow