Hardoi: बेसहारा परिवार का सहारा बनी एसएसएन जनकल्याण समिति, आर्थिक सहयोग दिया

एस एस एन जनकल्याण समिति ने इस मुसीबत की घड़ी में पूरे परिवार को हिम्मत बंधाई और बताया कि कभी भी किसी चीज की जरूरत पड़े तो एस एस एन जनकल्याण कल्याण समिति परिवार उनके साथ है।

Oct 4, 2024 - 21:32
 0  36
Hardoi: बेसहारा परिवार का सहारा बनी एसएसएन जनकल्याण समिति, आर्थिक सहयोग दिया

Hardoi News INA.

एस एस एन जनकल्याण समिति को एक बेहद गरीब परिवार, जिनकी 4 बेटियां और 3 बेटे हैं जिसमे सबसे छोटा बेटा श्रेयांश जिसकी आयु लगभग 1 वर्ष है जिसका इलाज कटियार नर्सिंग होम में डा अखिलेश पटेल जी के द्वारा हो रहा है और बच्चो के पिता का भी अभी बारह दिन पहले स्वर्गवास हो गया है, के बारे में जानकारी होने पर समिति अपनी टीम के साथ पहुंचकर उस बच्चे के दवा के लिए नगद आर्थिक सहयोग दिया है और इस मुसीबत की घड़ी में पूरे परिवार को हिम्मत बंधाई और बताया कि कभी भी किसी चीज की जरूरत पड़े तो एस एस एन जनकल्याण कल्याण समिति परिवार उनके साथ है। इस मौके पर मौजूद संस्थापक अरविन्द कुमार सिंह एडवोकेट, श्रद्धा मिश्रा,प्रियंका सिंह ,.पूनम सिंह, पंकज सिंह पिंकी यादव ,प्रियंक तिवारी आदि लोग रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow