शाहजहांपुर न्यूज़: चेयरमैन जलालाबाद ने सराय साधौ की गौशाला का औचक निरीक्षण किया।
फै़याज़ सागरी \ शाहजहांपुर। जलालाबाद नगर पालिका के अध्यक्ष शकील अहमद अधिशाषी अधिकारी एच.एन. उपाध्याय ने ग्राम सराय सांधौ में नगर पालिका परिषद जलालाबाद द्वारा संचालित गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण कर वहा की व्यवस्थाओं को चेक किया।
इस दौरान चेयरमैन जलालाबाद ने गौशाला के मौजूद जानवरों के लिए नगर पालिका द्वारा दी जा रही सभी व्यवस्थाओं भूसा,चारा,हरी घास को समुचित रूप से समय से सभी जानवरों को खिलाने हेतु एवम सभी जानवरों को प्रतिदिन 2 से 3 बार नहलाने की व्यवस्था किए जाने एवं जानवरों के पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था करने हेतु संबंधितों को आदेशित दिया।
साथ ही बरेली फर्रुखाबाद रोड पर एसबीए एनविरोटेक कंपनी द्वारा ठेके पर हो रहे नालों की सफाई के कार्य का भी निरीक्षण कर साफ सफाई व्यवस्था को उच्च स्तर से कराने हेतु संबधितों को आदेशित किया। इस दौरान उनके साथ सभासद गिरजेश कटियार,करतार सिंह, सोनू भारद्वाज, कार्यालय लिपिक नितिन शर्मा, नोडल अधिकारी सत्यम तिवारी, राजन वाल्मीकि आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?