बिजनौर न्यूज़: जमीनी विवाद के चलते परिवार के लोगों ने ही उतारा मौत के घाट।

बिजनौर। थाना नहटौर क्षेत्रान्तर्गत तहेरे/चचेरे भाईयों के मध्य विवाद में हुई मारपीट मे चोट लगने से उपचार के दौरान व्यक्ति की मृत्यु हो जाने व एक व्यक्ति के घायल होने तथा स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही वैधानिक कार्रवाई जमीनी विवाद के चलते युवक की निर्मम हत्या फैली सनसनी।
खानदान के ही लड़को ने की युवक की निर्मम हत्या। लाठी डंडो से पीट-पीट कर युवक को उतारा मौत के घाट। पुलिस अधिकारियो ने किया घटना स्थल का मुआयना। देर रात दिया इस सनसनी खेज वारदात को अंजाम।
रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
What's Your Reaction?






