सम्भल न्यूज़: फिर चली पुलिस की गोली, एक बदमाश घायल, दो फरार।
उवैस दानिश\सम्भल। चुनाव संपन्न होते ही सम्भल पुलिस अपने पुराने फार्म में वापस आ गई है सम्भल पुलिस ने गौकशी की तैयारी कर रहे बदमाशों को घेर लिया पुलिस और बदमाशों के बीच गोली चली एक गौकश को गोली लगी घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सुबह सुबह नखासा थाना के गांव पंसुखा के जंगल में गौकश बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई बदमाशों द्वारा गौकशी करने की तैयारी की सूचना पर पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया।
गौकश बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई जबाब में पुलिस की बंदूक से निकली एक गोली गौकश अयान को लगी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया बदमाश के कब्जे से एक तमंचा और बाइक बरामद हुई है वहीं दो गौकश इस दौरान फरार होने में कामयाब रहे जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
What's Your Reaction?