लखीमपुर-खीरी न्यूज़: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध अस्पताल किए सीज, मची अफरातफरी।

Jun 24, 2024 - 18:21
 0  21
लखीमपुर-खीरी न्यूज़: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध अस्पताल किए सीज, मची अफरातफरी।
  • अवैध संचालित हॉस्पिटलों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किए सीज, लगाया जुर्माना, अवैध अस्पतालों पर चला स्वास्थ्य विभाग का हंटर। 

लखीमपुर-खीरी। जिले में मरीजों की जान से खिलवाड़ और उनसे ठगी करने वाले अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कड़ी कार्रवाई की गई जिसके बाद आज सीएचसी अधीक्षक फरधान डॉ अमित बाजपेई के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध अस्पतालों को सील कर दिया है।

आपको बता दें कि इलाज के नाम पर लाखों की वसूली करने वाले अवैध हॉस्पिटलों पर स्वास्थ्य विभाग की लंबे समय से नजर थी जिसके बाद आज सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित बाजपेई के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग टीम ने इन निजी अस्पतालो को सील कर दिया गया है।

बता दें सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित बाजपेई के नेतृत्व में निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया गया इसमें से कई अस्पतालों के मानकों को भी जांचा गया वहीं जांच में कई अस्पतालों में मौके पर डॉक्टर नहीं मिले तो वहीं स्टाफ भी प्रशिक्षित नहीं मिला कुछ गैर पंजीकृत अस्पताल भी पाए गए ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध अस्पताल को सील करने का सिलसिला शुरू किया।

ये अवैध अस्पताल सीज!

सोमवार को सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित बाजपेई के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सलेमपुर कोन,ऐरा रोड निकट स्थित समर हॉस्पिटल व शौर्य हॉस्पिटल को सील कर दिया गया हालांकि ये दोनों निजी हॉस्पिटलों को एक बार पहले भी खामियां मिलने पर सील किया जा चुका था इन अस्पतालों में इलाज के नाम पर केवल खानापूर्ति हो रही थी साथ ही मरीजों से

भारी-भरकम रकम की अवैध वसूली भी की जा रही थी ऐसे में सोमवार को कार्रवाई करते हुए ऐरा रोड सलेमपुर कोन समर हॉस्पिटल व शौर्य हॉस्पिटल को सील करने के बाद नोटिस चस्पा की गई।

क्या बोले सीएचसी अधीक्षक!

वहीं मामले पर सीएचसी अधीक्षक फरधान डॉ अमित बाजपेई ने बताया कि मरीजों की जान से खेलने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई है, और अगर फिर ऐसे मामले सामने आते हैं तो आगे भी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर जनता से खिलवाड़ करने वाले निजी अस्पतालों को चलने नही दिया जाएगा अवैध रूप से संचालित अन्य हॉस्पिटलों की जांच की जा रही है सभी पर कार्यवाही निश्चित रूप से की जाएगी किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

(सीएचसी अधीक्षक फरधान, डॉ अमित बाजपेई)

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।