हरदोई न्यूज़: मंदिर तोड़कर बनी थी मस्जिद, हिंदुओं को सौंपी जाए ज्ञानवापी- विश्व हिंदू परिषद

Jun 24, 2024 - 19:33
 0  56
हरदोई न्यूज़: मंदिर तोड़कर बनी थी मस्जिद, हिंदुओं को सौंपी जाए ज्ञानवापी- विश्व हिंदू परिषद

पिहानी \ हरदोई। क्षेत्र के सिद्धाश्रम धोबिया में विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष सागर पांडेय  के नेतृत्व में विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन ,क्षेत्र के प्रसिद्ध सिद्ध आश्रम धोबिया में विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गौ रक्षा संघ की विचार गोष्ठी संपन्न हुई।

विचार गोष्ठी में विश्व हिंदू परिषद के  जिलाध्यक्ष आशीष महेश्वरी ने कहा कि ज्ञानवापी संरचना से एएसआई द्वारा एकत्र किए गए सबूत इस बात की पुष्टि करते हैं कि भव्य मंदिर को ध्वस्त करने के बाद मस्जिद का निर्माण किया गया था।

मंदिर की संरचना का एक हिस्सा विशेष रूप से पश्चिमी दीवार हिंदू मंदिर का शेष हिस्सा है। उन्होंने कहा कि एएसआई की रिपोर्ट यह भी साबित करती है कि मंदिर के स्तंभों सहित पहले से मौजूद मंदिर के कुछ हिस्सों का पुन: उपयोग मस्जिद में किया गया था।जिसे वजुखाना कहा जाता था, उसमें मौजूद शिवलिंग से इसमें कोई संदेह नहीं रह जाता है कि इस संरचना में मस्जिद का चरित्र नहीं है।

उन्होंने कहा कि संरचना में पाए गए शिलालेखों में जनार्दन, रुद्र और उमेश्वर सहित नामों की खोज इसके मंदिर होने का स्पष्ट प्रमाण है। बजरंग दल के प्रान्त सहसंयोजक महेन्द्र पाण्डेय ने यह भी कहा कि एकत्र किए गए साक्ष्य और एएसआई द्वारा प्रदान किए गए निष्कर्ष यह साबित करते हैं कि इस पूजास्थल का धार्मिक चरित्र 15 अगस्त, 1947 को अस्तित्व में था और वर्तमान में एक हिंदू मंदिर है।

इस प्रकार, पूजा स्थल अधिनियम, 1991 की धारा 4 के अनुसार भी, संरचना को हिंदू मंदिर घोषित किया जाना चाहिए। विचार गोष्ठी को,हिमांशु विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष,सीटू जिला उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद,सुशील कुमार विशेष  संपर्क प्रमुख विश्व हिंदू परिषद ,गौरव जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद,संतोष जिला गोरक्षा प्रमुख विश्व हिंदू परिषद,कैलाश गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद,हरिहर दास प्रेमी बाबा संत यात्रा मार्ग प्रमुख विश्व हिंदू परिषद,राहुल गुप्ता बजरंग दल प्रखंड सहसंयोजक, विपिन मिश्रा बजरंग दल नगर सहसंयोजक, मनु प्रचार प्रसार मंत्री, सरोज कुमार अर्चक पुरोहित, आदर्श शुक्ला धर्माचार्य,कुमुद सिंह चौहान, विजय महाकाल  विश्व हिंदू परिषद पिसावा, रवि नेत्र सिंह चौहान पूर्व नगर सहसंयोजक बजरंग दल  पिहानी, घनश्याम सहसंयोजक बजरंग दल प्रखंड आदि लोगों ने संबोधित किया।

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) सुझाव देती है कि हिंदुओं को तथाकथित वजुखाना क्षेत्र में पाए जाने वाले शिवलिंग की सेवा पूजा करने की अनुमति दी जाए और इंतेजामिया समिति का आह्वान है कि वह ज्ञानवापी मस्जिद को सम्मानपूर्वक किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित करें और काशी विश्वनाथ के मूल स्थल को हिंदू समाज को सौंप दें।ब्लॉक प्रमुख पिहानी कुशी बाजपेई, रजनीश शुक्ला राजन, भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष पिहानी गौरव गुप्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह अभिषेक शुक्ला अनुज, पत्रकार अनीश शुक्ला भूरे, नीरज सिंह भाजपा नगर महामंत्री,

समाजसेवी अखिलेश बाजपेई, मीरा गैस एजेंसी पिहानी के प्रबंधक दुर्गेश पांडेय, तुषार बाजपेई, सोनू अवस्थी मझिला, जिला पंचायत सदस्य सोनू भारती, कुलदीप दीक्षित, कुमार गौरव अवस्थी सोनू, पत्रकार सुधीर अवस्थी पारा, गोलू अवस्थी पारा, डिप्टी शुक्ला पारा, विपिन मिश्रा पारा, अंकित शुक्ला पारा, हर्षित शुक्ला पारा, श्याम पांडेय, अभिजीत पांडेय, गौरव गुप्ता, लव बाजपेई ,आदर्श पांडेय, दिनेश श्रीवास्तव, कुणाल श्रीवास्तव,अवनीश कुमार आदि लोग मौजूद रहे। अंत में संजेश  कुमार सत्संग प्रमुख ने कहा कि  विहिप का मानना है कि यह नेक कार्य भारत के दो प्रमुख समुदायों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।