हरदोई न्यूज़: भ्रष्ट प्रशासन के विरुद्ध भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का धरना।
- उप जिला अधिकारी संडीला एवं सी ओ हरियावां के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा
रिपोर्ट- सुनील कुमार सिंह कुशवाहा
हरदोई। विकासखंड कोथावां के पास में बना कृषि अनुसंधान केंद्र के प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के द्वारा भ्रष्ट प्रशासन के विरुद्ध विभिन्न मांगों को लेकर धरना किया गया है भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारी शिवेंद्र सिंह शिवाली भ्रष्ट प्रशासन की कार्यशैली पर गरजे मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी संडीला तथा क्षेत्राधिकारी हरियावां को विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि जनपद हरदोई में नौकरशाही अपने चरम पर है जिसके चलते जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई योजनाएं तथा बनाए गए कानून जनकल्याणकारी हैं जनपद हरदोई सहित पूरे प्रदेश में प्रशासनिक अमला आपकी जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से लागू न करके मनमानी करके जनता को पीड़ित करने व उसमें अपना हित ढूंढते रहते हैं।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़ : डीएम ने बाढ़ के कारण प्रभावित हुए इलाकों में विभिन्न अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहा..
उच्च अधिकारियों तक शिकायत पहुंचने पर विभागीय अधिकारी कर्मचारियों पर कानूनी कार्रवाई न करके तरह-तरह के तर्क तथा बहाने बताकर जांच को अटका कर कानूनी कार्यवाही से बचते हैं पीड़ित अधिकारियों के चक्कर लगाते लगाते थक हार कर दम तोड़ देता है जिसके दर्जनों सबूत हमारे पास हैं आदि सहित ज्ञापन में कई भ्रष्टाचार के मामले प्रकाश में लाए गए हैं।
What's Your Reaction?