बिजनौर न्यूज़: पिता के बीमार होने के बाद खोल दिया अस्पताल।
रिपोर्ट - दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
बिजनौर। दुर्गा सिटी हॉस्पिटल के एमडी के पिता को दिल से सम्बंधित बीमारी होने के बाद उन्हें धामपुर में इलाज नही मिलने के बाद मुरादाबाद ले जाया गया जहाँ पर उन्हें इलाज मिल पाया, लेकिन कहि न कही उनके क्षेत्र के लोगो के लिए दिल मे दर्द था उनके फादर ने कहा हम तो मुरादाबाद तक इलाज कराने आ गये लेकिन धामपुर में एक एसे अस्पताल की जरूरत थी जो दिल का इलाज कर सके, इसीलिए धामपुर क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए दुर्गा सिटी अस्पताल का निर्माण कराया गया और क्षेत्र के लोगों को सस्ते दामों पर बेहतर सुविधा दी जा रही है।
आज हम आपको बता रहे हैं उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के धामपुर के दुर्गा सिटी हॉस्पिटल के एमडी की एक ऐसी कहानी जिन्होंने पिता के बीमार होने के बाद धामपुर में एक अच्छे हॉस्पिटल का निर्माण कराया और समाज के लिए समर्पित कर दिया। दुर्गा सिटी हॉस्पिटल के एमडी आशीष राजपुर बताते हैं कि बहुत समय पहले की बात है जब उनके पिताजी दिल के बीमार हुए तो उन्हें धामपुर के अंदर कोई इलाज नहीं मिल पाया, फिर उन्हें मुरादाबाद ले जाया गया जहां पर उन्हें भर्ती कर दिया गया और उन्हें इलाज मिल पाया।
उन्होंने बताया जब उनके पिताजी आईसीयू में भर्ती थे तो उन्होंने कहा कि हमें भी क्षेत्र के लोगों के लिए कुछ न कुछ करना चाहिए। उन्होंने कहा हम तो अपना इलाज कराने मुरादाबाद तक आ गए लेकि क्षेत्र का गरीब व्यक्ति हो सकता है मुरादाबाद तक न पहुंच पाए। तब उनके द्वारा धामपुर में दुर्गा सिटी हॉस्पिटल की 14 जनवरी 2019 को स्थापना कराई गई। उन्होंने बताया हमारे हॉस्पिटल में जो डॉक्टर की टीम है वह सभी मरीजों का इलाज अच्छे से करते हैं। डॉक्टर्स की टीम 24 घंटे अस्पताल में ही मौजूद रहती हैं।
इसे भी पढ़ें:- गाजीपुर न्यूज़: जमीन की खरीद फरोख्त के कमीशन को लेकर दोस्त ने की दोस्त की हत्या, हत्यारोपित भोला राजभर गिरफ्तार।
उन्होंने बताया हमारा रीजन सिर्फ एक है जो भी मरीज दुर्गा सिटी हॉस्पिटल में आए उसका अच्छे से इलाज हो और बेहतर सुविधा दी जा सके। उन्होंने कहा जिस तरह की समस्याएं हमारे क्षेत्र वासियों को आती थी जब से दुर्ग सिटी हॉस्पिटल बना है तब से लोगों को राहत मिली है। वहीं दुर्गा सिटी हॉस्पिटल में के डॉक्टर प्रशांत कुमार शुक्ला जनरल फिजिशियन बताते हैं कि अस्पताल में दिल और दिल से संबंधित सभी बीमारियों का इलाज किया जा रहा है।
इसके अलावा यहां आधुनिक आईसीयू की सुविधा उपलब्ध है वाईपेप,सीपेप,इवन वेंटीलेटर की भी सुविधा दे रहे हैं। उन्होंने बताया धामपुर में जब किसी पेशेंट की दिक्कत पेस आती थी तब उन्हें मुरादाबाद ले जाना पड़ता था। उन्होंने बताया दुर्गा सिटी हॉस्पिटल एक ऐसा सेंटर है जहां पर 24 घंटे सेवा मरीजों को दी जा रही है। उन्होंने बताया इसके अलावा पेट के रोग देखे जा रहे हैं। शनिवार पेंटोस कॉपी की सुविधा उपलब्ध है। छाती रोग देखे जा रहे हैं, गुर्दे से संबंधित व छोटे-मोटे ऑपरेशन भी उचित दामों पर किए जा रहे हैं।
What's Your Reaction?









