संभल न्यूज़: पुलिस ने अपहरण की कहानी का किया पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार।
संभल में आनलाइन गेम में फंसे एक बच्चे ने भाई के साथ मिल कर अपहरण की कहानी रच कर पिता से डेढ़ लाख रुपए वसूल लिए पुलिस ने घटना का खुलासा कर बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है अपहरण में वसूले गए डेढ़ लाख रुपए तथा एक बाइक और मोबाइल बरामद किया है।
बारह साल के बच्चे के अपहरण की सनसनीखेज वारदात की सूचना बच्चे के पिता ने कल संभल थाना पुलिस को दी थी। प्राथमिक सूचना के अनुसार मोमोज लेने को बाजार जाते समय ई-रिक्शा चालक ने बच्चे का अपहरण कर लिया मोबाइल पर बंधक बच्चे के फोटो चैट भेज कर तयशुदा स्थान पर फिरौती में दो लाख रुपए मांगे गए थे।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा हत्याकांड का खुलासा- 05 आरोपियों को किया गिरफ्तार, जाने क्या था पूरा मामला।
बच्चे की हत्या के डर से पिता ने डेढ़ लाख रुपए तय स्थान पर रख दिए बाद में अपहर्ताओं ने बच्चे को छोड़ दिया। मामले की जिले के सर्विलांस और सायवर सेल ने विवेचना की जिसमें पुलिस ने बच्चे द्वारा आनलाइन गेम में पचास हजार हारने की बात सामने आई.बच्चे ने बड़े भाई से कहा बड़े भाई ने भी रुपयों की जरूरत बताई दोनों ने अपहरण क षडयंत्र रचा और फेक आईडी से फिरौती वसूल कर ली। पुलिस ने अपहरण के प्रमुख सूत्रधार बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया फेक अपहरण का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।
What's Your Reaction?