Sambhal News: दिन निकलते ही बेकाबू पिकअप ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंदा चार की मौत पांच घायल।

सुबह ग्रामीण सड़क किनारे बैठे थे, तभी बेकाबू पिकअप वाहन ने लोगों को कुचल दिया...

Sep 16, 2024 - 11:13
 0  196
Sambhal News: दिन निकलते ही बेकाबू पिकअप ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंदा चार की मौत पांच घायल।

रिपोर्ट- उवैस दानिश, सम्भल

उत्तर प्रदेश के सम्भल में सड़क किनारे बैठे ग्रामीणों को बेकाबू पिकअप ने रौंद दिया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि पाँच गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद पिकअप चालक को पकड़ लिया। सूचना मिलते आला अधिकारी पहुंच गए और घायलों को अस्पताल और मृतकों का पंचनामा भरकर कार्यवाही की जा रही है।

पूरा मामला रजपुरा थाना इलाके के ग्राम भोपतपुर गांव का है। जहां सोमवार की सुबह ग्रामीण सड़क किनारे बैठे थे, तभी बेकाबू पिकअप वाहन ने लोगों को कुचल दिया। हादसे में लीलाधर, धारामल, ओमपाल, पूरन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और निरंजन, जमुना सिंह, गंगा प्रसाद, ओमप्रकाश, अवधेश गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जहां से उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया गया है और पुलिस आगे की वैधानिक कार्यवाही में लगी हुई है।

Also Read- जनजीवन सामान्य लेकिन सतर्कता की आवश्यकता- जनप्रतिनिधियों संग बैठक में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।