Sambhal News: दिन निकलते ही बेकाबू पिकअप ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंदा चार की मौत पांच घायल।
सुबह ग्रामीण सड़क किनारे बैठे थे, तभी बेकाबू पिकअप वाहन ने लोगों को कुचल दिया...
रिपोर्ट- उवैस दानिश, सम्भल
उत्तर प्रदेश के सम्भल में सड़क किनारे बैठे ग्रामीणों को बेकाबू पिकअप ने रौंद दिया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि पाँच गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद पिकअप चालक को पकड़ लिया। सूचना मिलते आला अधिकारी पहुंच गए और घायलों को अस्पताल और मृतकों का पंचनामा भरकर कार्यवाही की जा रही है।
पूरा मामला रजपुरा थाना इलाके के ग्राम भोपतपुर गांव का है। जहां सोमवार की सुबह ग्रामीण सड़क किनारे बैठे थे, तभी बेकाबू पिकअप वाहन ने लोगों को कुचल दिया। हादसे में लीलाधर, धारामल, ओमपाल, पूरन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और निरंजन, जमुना सिंह, गंगा प्रसाद, ओमप्रकाश, अवधेश गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जहां से उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया गया है और पुलिस आगे की वैधानिक कार्यवाही में लगी हुई है।
Also Read- जनजीवन सामान्य लेकिन सतर्कता की आवश्यकता- जनप्रतिनिधियों संग बैठक में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ
#सम्भल
सड़क किनारे बैठे लोगों को तेज रफ्तार बोलेरो ने रौंदा, चार लोगों की मौत पांच घायल, हादसे के बाद झुंडों में घुसी बोलेरो, बोलेरो छोड़ भागे चालक का पुलिस कर रही पीछा, रजपुरा थाना इलाके में अनूपशहर रोड स्थित गांव भोपतपुर की घटना।@sambhalpolice @Uppolice pic.twitter.com/Zy7RGIUp3R — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) September 16, 2024
What's Your Reaction?