Ballia News: चाकू के हमले से युवक बुरी तरह हुआ घायल।
बलिया के अपायल गांव में एक व्यक्ति चाकू के हमले से बुरी तरह हुआ घायल।
बलिया। रात्रि 9:00 बजे अपायल गांव में एक व्यक्ति पर चाकू से हुआ हमला, हमले में व्यक्ति बुरी तरह हुआ घायल जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया , डॉक्टर ने घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए B.H.U वाराणसी रेफर कर दिया।
मौके पहुंची व क्षेत्राधिकार गौरव कुमार शर्मा ने बताया कि मौके पर निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान पता चला कि घायल व्यक्ति का नाम जीतू उम्र लगभग 26 वर्ष है, उस पर 4-5 व्यक्तियों ने चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया था।
परिजनों द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर 04 नामजद व कुछ अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर नामजत 02 व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है व अन्य व्यक्तियों को पकड़ने के लिए टीम बना दी गई है जल्द ही उन्हें भी हिरासत में ले लिया जाएगा।
घटना सुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अपायल गांव की बताई जा रही है।
#बलिया
अपायल गांव में एक व्यक्ति पर चाकू से हुआ हमला, हमले में व्यक्ति बुरी तरह हुआ घायल
डॉक्टर ने घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए B.H.U वाराणसी किया रेफर ।
क्षेत्राधिकार गौरव कुमार शर्मा ने बताया कि घायल व्यक्ति का नाम जीतू, उस पर 4-5 व्यक्तियों ने@balliapolice @Uppolice pic.twitter.com/fiy4R8Np5i — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) September 16, 2024
गौरव कुमार शर्मा क्षेत्राधिकार नगर
What's Your Reaction?