Bijnor News: गौहत्या की खबर पर दौड़ी पुलिस, 25 किलो गौमांश के साथ छुरी अन्य उपकरण बरामद।
पुलिस को गौकशी की मिली मुखविर की सूचना पर पुलिस ने गौहत्यारो से गौकशी के....
बिजनौर। प्रतिबंध के बाबजूद भी गौहत्याओ का सिलसिला लगातार जारी है । एक बार फिर विजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र में देखने को मिला । जहाँ मुखविर की सूचना पर मंडावर पुलिस ने राजापुर के जंगलों में 25 किलो गौमांश व गौकशी में प्रयुक्त छुरी भी बरामद की उधर पुलिस को देख गौकश भाग खड़े हुए। पुलिस ने चैकिंग के दौरान घंटो चली मुड़भेड़ में एक अभियुक्त फैजान पुत्र अनीश निवासी ग्राम राजा रामपुर को गिरफ्तार किया।
Also Read- Ghazipur News: बाढ़ पीड़ितों को दिया जाने वाला हजारों किलो आलू गड्ढे में फेका, वीडियो वायरल।
दरसल पूरा मामला मंडावर थाना क्षेत्र के ग्राम राजारामपुर का है जहां पुलिस को गौकशी की मिली मुखविर की सूचना पर पुलिस ने गौहत्यारो से गौकशी के उपकरण सहित 25 किलो गौमांश बरामद किया । उधर पुलिस को देख 4 गौतस्कर भागने में कामयाब हो गए । पुलिस पीछा करते एक गौतस्कर को पकड़ने की कोशिश में गौतस्कर फैजान ने पुलिस और फायर झोंक दिया पुलिस की जबाबी कार्यवाही में फैजान के पैर में गोली लगने से आरोपी फैजान घयाल हो गया।
रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
What's Your Reaction?