Pratapgarh News: 22 व 23 अक्टूबर को आयोजित होगा दो दिवसीय जनपद स्तरीय मिलेट्स महोत्सव, विशेषज्ञ देंगे महत्वपूर्ण जानकारियां
मिलेट्स के उपभोग के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद में संचालित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के न्यूट्रीसीरियल घटक अन्तर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा
Pratapgarh News INA.
22 अक्टूबर एवं 23 अक्टूबर 2024 को कृषि भवन प्रतापगढ़ कटरा रोड के परिसर में दो दिवसीय जनपद स्तरीय मिलेट्स महोत्सव/मेला तथा मिलेट्स रेसीपी विकास एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। डीएम संजीव रंजन ने देते हुए बताया कि इसमें सभी विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित क्रिया कलापों एवं शासन द्वारा अनुमन्य सुविधाओं की जानकारी, प्रदर्शनी/स्टाल के माध्यम से मेले में भाग लेने वाले कृषकों को दी जायेगी। मिलेट्स के उपभोग के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद में संचालित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के न्यूट्रीसीरियल घटक अन्तर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, इसमें कृषकों को खाद्य एवं पोषण सुरक्षा हेतु मिलेट्स/पौष्टिक अनाज के उपभोग के प्रति जागरूक किया जायेगा।
What's Your Reaction?