Prayagraj News: नवोदय विद्यालय के बच्चों ने राम कथा का मंचन कर सभी को भाव-विभोर किया

विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉक्टर डीके त्रिपाठी जी ने इस कार्यक्रम के सफलता के लिए अध्यापकों और मंचन करने वाले विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया।

Oct 14, 2024 - 21:11
 0  30
Prayagraj News: नवोदय विद्यालय के बच्चों ने राम कथा का मंचन कर सभी को भाव-विभोर किया

Prayagraj News INA.

जिले के मेजा खास में जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों ने राम कथा का मंचन किया, जिसमें विभिन्न प्रसंगों के दौरान लोग भाव-विभोर हुए। इस आयोजन में विद्यालय के चार सदनों अरावली, निलगिरी, शिवालिक और उदयगिरि के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमें सीता हरण, केवट, रावण वध, भरत मिलाप, लक्ष्मण मूर्छा, लव -कुश प्रसंग, राम वन गमन आदि प्रसंगों की बेहतरीन प्रस्तुति ने समां बांधा। इस बीच विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉक्टर डीके त्रिपाठी जी ने इस कार्यक्रम के सफलता के लिए अध्यापकों और मंचन करने वाले विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया। प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रमोद मिश्रा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए आयोजन की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। संचालन डॉक्टर अरविंद चौधरी ने किया। अंशिका, दिव्या, आरती निष्ठा, शैलजा, सुनिधि, मनस्वी, सुहानी, अनामिका, हर्षिका, अदिति पलक, सृष्टि, आस्था, आंचल, संध्या आदि बच्चों ने विभिन्न किरदारों में भूमिका निभाई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow