आगरा न्यूज़: रेहावली बांध का ‘ प्रोजेक्ट स्टैडी आर्ब्जवेशन’ चरण शीघ्र पूरा होगा, सिविल सोसाइटी ऑफ़ आगरा ने की डॉ मंजू भदौरिया से मुलाकात।          

Jul 17, 2024 - 15:39
 0  23
आगरा न्यूज़: रेहावली बांध का ‘ प्रोजेक्ट स्टैडी आर्ब्जवेशन’ चरण शीघ्र पूरा होगा, सिविल सोसाइटी ऑफ़ आगरा ने की डॉ मंजू भदौरिया से मुलाकात।          
  • रेहावली बांध का ‘ प्रोजेक्ट स्टैडी आर्ब्जवेशन’ चरण शीघ्र पूरा होगा
  • यमुना के उफान के दौर में नदी के 17 कि मी भाग में रहती है पानी की भरपूरता

आईएनए न्यूज़ डेस्क आगरा

आगरा- उटंगन नदी के यमुना नदी में समाने से पूर्व ,बांध बनाये जाने की कार्ययोजना को अविलम्ब तेजी के साथ करवाने का प्रयास तेज होगा। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया ने कहा है कि 13 जून 2024 को  मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के साथ मुलाकात में  वह एवं पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह इस संबंध में चर्चा हो चुके हैं और मुख्यमंत्री जी ने यह योजना उपयोगी मानी है। इस मुलाकात में उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था कि सिंचाई विभाग से इस प्रोजेक्ट के अध्ययन और प्रारूप बनाये जाने का कार्य शीघ्रता के साथ पूरा करवाने को निर्देशित करें।

डा भदौरिया ने कहा कि उ प्र सिंचाई विभाग के अनुसंधान एवं नियोजन खंड के इंजीनियरों की टीम ने 24 मई 2024 को रिहावली आकर जो स्थलीय सर्वेक्षण किया है उससे आगे की कार्यवाही का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

डा भदौरिया ने कहा कि यमुना नदी एवं उटंगन नदी संबधी जो जानकारियां योजना के लिये आवश्यक है और आधिकारिक रूप से उपलब्ध नहीं हैं,उन्हें केन्द्रीय जल आयोग से मंगवाने की कोशिश करेंगी। उन्होंने कहा कि यमुना नदी में ‘लो फ्लडे’ लेवल की स्थिति बनते ही यमुना का पानी उटंगन नदी में बैक मारना शुरू कर देता है।

इसी प्रकार राजस्थान के द्वारा पानी रोके जाने के बावजूद किबाड ,खारी के लोकल केचमेंट एरिया  चिकसाना नाले और बांध के डिस्चार्ज का पानी भी उटंगन नदी में अपस्ट्रीम से पहुंचता है। सामान्य रूप से मानसून काल में  रेहावली से अरनौटा के पुल के बीच लगभग 17 कि मी क्षेत्र में  भरपूर पानी की मौजूदगी रहती है। 

उल्लेखनीय है कि  जनपद की सबसे महत्वपूर्ण उटंगन नदी फतेहपुर सीकरी विकासखंड (तहसील किरावली ) के सिरौली गांव से होकर आगरा की सीमा में प्रवेश करती है और फतेहाबाद विकासखंड (तहसील फतेहाबाद ) के गांव  रेहावली गांव में यमुना नदी में समाती है।आगरा के जलभित्ती तंत्र (aquifer system)को भरपूरता से जलपोषित रखने के लिये उटंगन अत्यंत महत्वपूर्ण है।

डा भदौरिया का जताया आभार 

पूर्व में, सिविल सोसायटी आगरा के जनरल सेक्रेटरी अनिल शर्मा के द्वारा रिहावली प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री आदित्यनाथ तक ले जाने के लिये बधाई दी और बुके देकर आभार जताया। उम्मीद जताई कि सिंचाई विभाग शीघ्रता के साथ प्रोजेक्ट प्रोफाइल तैयार कर लेगा। राजीव सक्सेना और असलम सलीमी भी साथ में थे।सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा  ने जिला पंचायत अध्यक्ष से अनुरोध किया कि इस योजना को जनपद के प्राथमिकता वाले कार्यों की सूची में शामिल करवाने का भी प्रयास करें। 

इसे भी पढ़ें:-  राजपूताने का खजुराहो तिमनगढ़ दुर्ग यदुवंशियों की वीरता, साहस एवं शौर्य का प्रतीक।

ज्ञातव्य रहे कि नदी का उ प्र में प्रवेश से पहले,  का हैड (आधार स्त्रोत) राजस्थान सीमा में स्थित खनुआ बांध है,लेकिन अब राजस्थान सरकार के द्वारा नदी का पानी इस बांध में आने से रोक रखा है। लेकिन इसके बावजूद नदी में खेरागढ तहसील की किबाड नदी (जगनेर कैचमेंट ) के अलावा चिकसाना नाला,खारी नदी के लोकल कैचमेंट का भरपूर पानी उटंगन में आता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।