कानपुर न्यूज़: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन।

Jul 26, 2024 - 04:06
 0  7
कानपुर न्यूज़: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन।
  • हमारी मांग नहीं मानती तो शिक्षक समुदाय जेल भरो आंदोलन करेगा

कानपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट) के प्रदेशीय नेतृत्व के आवाहन पर कानपुर नगर के माध्यमिक शिक्षकों द्वारा भारी संख्या में उपस्थित रहते हुए अपनी मांगों पुरानी पेंशन बहाली निःशुल्क चिकित्सा सुविधा,चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 21,18 व 12 की पुनः स्थापना तथा स्थानीय समस्याओं जैसे एन. पी.एस. खाते में धनराशि के हस्तांतरण में अनियमितता,चयन,प्रोत्रत वेतनमान एवं प्रमोशन जैसे प्रकरणों के निस्तारण में कार्यालय स्तर पर शिथिलता आदि के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय चुन्नीगंज कानपुर नगर में धरना एवं प्रदर्शन कार्यक्रम किया गया।

प्रदेशीय उपाध्यक्ष हेमराज सिंह गौर ने घरने में आये शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि उ. प्र. मा. शिक्षक संघ पुरानी पेंशन बहाली एवं निःशुल्क चिकित्सा सुविधा जैसी अत्यंत महत्वपूर्ण मांगों को लेकर विगत कई वर्षों से आंदोलित है परंतु उत्तर प्रदेश सरकार इन मुद्दों को लेकर लगातार उदासीनतापूर्ण रवैया अपनाए हुए है देश में पश्चिम बंगाल, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ झारखंड, हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों ने पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की है परंतु उत्तर प्रदेश सरकार इसओर कोई ध्यान नहीं दे रही है जिसके चलते शिक्षक समुदाय अपने भविष्य को लेकर अत्यंत दुःखी है, व उनके मन में रोष व्याप्त है तथा वह अपनी मांगों को लेकर सड़क से सदन तक संघर्ष करने को तैयार है और यदि सरकार तब भी हमारी मांग नहीं मानती तो शिक्षक समुदाय जेल भरो आंदोलन करेगा।

जिला मंत्री अनिल सचान में वित्त विहीन शिक्षक साथियों को समान कार्य हेतु सगान वेतन का मुद्दा उठाते हुए, उनकी दयनीय आर्थिक स्थिति से सभी को अवगत कराया! मंडलीय मंत्री मोहित मनोहर तिवारी ने एनपीएस खातों में धनराशि के आवंटन को लेकर कार्यालय स्तर पर हो रहीं अनियमितता से जिला विद्यालय निरीक्षक को अवगत कराते हुए कहा कि पटल सहायक को इस संबंध में सचेत रहना चाहिए।धरने का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित मांग पत्र संबंधी ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर को प्रेषित किया।

इसे भी पढ़ें: शाहजहांपुर न्यूज़: प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने गांधी प्रतिभा के समक्ष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।

धरना कार्यक्रम में राकेश तिवारी जिला अध्यक्ष अनिल सचान जिला मंत्री,सम्बृद्धि मिश्रा, एन पी सिंह गौर, रमाशंकर तिवारी, रंजीत सिंह, जीतेन्द्र प्रताप द्विवेदी, सत्येंद्र सचान,मनीष मिश्रा, रामकुमार, जितेंद्र प्रताप, सुधीर सचान,अनुराग सचान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।