शाहजहांपुर न्यूज़: हाफिज मियां का तीन दिवसीय सालाना उर्स शुरू- खानकाह में हुई कुरआन ख्वानी, मजार पर चादरपोशी।
फै़याज़ सागरी \ शाहजहांपुर। महानगर के मोहल्ला हाथीथान में हजरत हाफिज अहमद हुसैन खां उर्फ हाफिज मियां रहमतुल्ला अलैह के तीन दिवसीय 116 वें सालाना उर्स का आज शनिवार को आगाज हो गया।
खानकाह में सुबह सात बजे कुरआन ख्वानी व फातेहा ख्वानी हुई। पूरे दिन ज़ायरीन के आने का सिलसिला चलता रहा। शाम 7 : 30 बजे सज्जादानशीन वकार अहमद खां की तरफ से मजार पर चादरपोशी की गई। देर रात में महफिल-ए-समा में कव्वालियां हुईं। सज्जादानशीन हाजी वकार अहमद मियां की सरपरस्ती में सालाना उर्स में पहले दिन खानकाह में कुरआन ख्वानी व फातिहा ख्वानी हुई।
शाम को सज्जादानशीन वकार अहमद खां व नायब सज्जादा सिराजुद्दीन अहमद खां ने ज़ायरीन के साथ मजार पर गुलपोशी व चादरपोशी कर कौम व मिल्लत की खुशहाली और तरक्की की दुआएं मांगी। देर रात में महफिल-ए-समा में मीर चौकी कव्वाल राजू मुरली व तसलीम नियाज़ी ने सूफियाना कलाम सुनाकर जायरीन को मंत्रमुग्ध कर दिया। यहां मेला भी लगाया गया है।
नायब सज्जादा सिराजुद्दीन अहमद खां ने बताया कि रविवार 23 जून को अपरान्ह ढाई बजे महफिल-ए-मीलाद और जियारत कदम शरीफ, रात दस बजे महफिल-ए-समा का आयोजन होगा। 24 जून को सुबह सात बजे कुरान ख्वानी, सुबह 10 बजे कुल शरीफ होगा। रात 10 बजे कव्वालियां होंगी। उर्स की व्यवस्था में नायब सज्जादा सिराजुद्दीन अहमद खां, मोहम्मद शाहिद, बच्चन खां, असलम खां, आज़म खां, मुकर्रम खां आदि जुटे हैं।
What's Your Reaction?