Sambhal Owner Killing: अपने ही बने कातिल, भाईयों, मां और मामा ने मिलकर कर दी हत्या
18 सितंबर की रात को कैलादेवी थाना इलाके में गांव भमोरी पट्टी में हुई थी। भाई और मां के साथ आ रही रेपपीड़िता पर गोलियां बरसाकर हत्यारों ने उसकी जान ले ली थी।
Sambhal News INA.
जैसा कि अंदेशा था हुआ भी वहीं सम्भल पुलिस ने रेप पीड़िता हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा किया है भाईयों मां और मामा ने हत्या की घटना को अंजाम दिया तथा पूर्व के रेप के आरोपी को नामजद कर दिया पुलिस ने हत्यारोपी दो भाइयों और मां को गिरफ्तार कर हत्या का सफल अनावरण किया है।
रेपपीड़िता की गोली मार कर हत्या की घटना 18 सितंबर की रात को कैलादेवी थाना इलाके में गांव भमोरी पट्टी में हुई थी। भाई और मां के साथ आ रही रेपपीड़िता पर गोलियां बरसाकर हत्यारों ने उसकी जान ले ली थी। मृतका के भाई ने अपनी बहन से पूर्व में रेप के आरोपी रहे गांव के लड़के एवं उसके मामा के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया था। पुलिस ने रात को नामजदों को हिरासत में ले लिया मगर जांच में वे निर्दोष पाए गए। सीसीटीवी एवं सर्विलांस का सहारा लेकर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया जिसमें रेप पीड़िता के चाल चलन को लेकर उसके घर वाले नाराज थे।
Also Read: Hardoi: कार की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल, मोबाइल पर बात करते समय हुआ हादसा
रेपपीड़िता के भाइयों मां और मामा ने हत्या की साजिश रची मां के साथ उसे गाजियाबाद से बुलाया गांव से पहले एक भाई और मामा रास्ते में खड़े थे दूसरा भाई मां और बहन के साथ पहुंचने का लोकेशन देता रहा स्कूल के पास एक भाई और मामा ने रेपपीड़िता को दो गोलियां मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पूरी घटना में जहां अपने ही खून के अपने ही कातिल बने हैं। पुलिस ने हत्यारोपी दो भाईयों और मां को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और बाइक बरामद कर ली है। मर्डर केस के खुलासे में सीसीटीवी एवं सर्विलांस के लिए बढ़िया काम करने वाली टीएम को एसपी ने पंद्रह हजार रुपए का इनाम दिया है।
रिपोर्ट: उवैस दानिश, सम्भल
What's Your Reaction?