अजब-गजब: पुलिस ने मांगा भैंस का आधार कार्ड, एसपी से लगाई न्याय की गुहार।
हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र में थाने पर भैंस गायब होने की रिपोर्ट लिखाने गए पीड़ित युवक से थाने पर पुलिस द्वारा भैंस का....

Hardoi News News.
अगर आपके पास भी भैंस है तो आप उसका आधार कार्ड बनवा लीजिए। यदि आपकी भैंस चोरी हो गयी तो पुलिस रिपोर्ट लिखने से पहले चोरी हुई भैंस का आधार कार्ड और फ़ोटो मांग सकती है। जी हां, एक ऐसा ही मामला हरदोई जिले से सामने आ रहा है।
हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र में थाने पर भैंस गायब होने की रिपोर्ट लिखाने गए पीड़ित युवक से थाने पर पुलिस द्वारा भैंस का आधार कार्ड फोटो और पहचान पत्र मांग दिया गया। इसके बाद पीड़ित युवक ने एसपी को एक शिकायती पत्र देते हुए पूरे मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
Also Read- Viral News: उल्टी बाइक चलाकर लड़का बनना चाहता था हीरो, फिर ऐसे बना जीरो...
पीड़ित रंजीत ने बताया कि वह टड़ियावां थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव का रहने वाला है और 20 तारीख को उसकी भैंस टीन के नीचे से गायब हो गई थी जिसकी रिपोर्ट लिखाने जब वह चौकी पर गया तो वहां पर उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके बाद वह थाने पर रिपोर्ट लिखाने पहुंचा तो वहां पर पुलिस ने पीड़ित से भैंस का आधार कार्ड फोटो और पहचान पत्र मांग लिया और कहा यह सब लाओ तब तुम्हारी भैंस ढूढेंगे। इसके बाद परेशान होकर पीड़ित युवक एसपी के पास पहुंचा और एक शिकायती पत्र देते हुए पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है।
What's Your Reaction?






