मसूरी न्यूज़: पटरी व्यापारियों ने शहीद स्थल पर दिया धरना, सरकार और क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी पर लगाए अनदेखी का आरोप।
रिपोर्टर सुनील सोनकर
मसूरी में माल रोड के पटरी व्यापारियों ने प्रशासन द्वारा हटाए जाने के बाद मसूरी के पटरी व्यापारियों द्वारा मसूरी के शहीद स्थल पर धरना प्रदर्शन किया गया । इस मौके पर पटरी व्यापारियों ने प्रदेश की सरकार , कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
उन्होंने कहा कि आज पटरी व्यापारी रोजी-रोटी के लिए तरस रहा है परन्तु कोई भी अधिकारी और जनप्रतिनिधि उनका सहयोग नही कर रहे है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मसूरी नगर पालिका प्रशासन द्वारा उनको सीजन के समय पर कई सालों से मालरोड के किनारे लगा रहे पटरी से हटा दिया गया है जिससे उनपर रोजी-रोटी का संकट मंडराने लगा है।
उन्होंने कहा कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा पूर्व में पटरी व्यापारियों को व्यापार करने को लेकर ₹50 हजार का लोन भी दिया गया था परंतु आज वह लोन कैसे चुकाएंगे यह उनको समझ में नहीं आ रहा है क्योंकि उनके पास कोई रोजगार नहीं है। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर भी उनकी अनदेखी का गंभीर आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक द्वारा वेंडर जोन बनाए जाने को लेकर तो बड़ी-बड़ी बातें की जाती रही है परंतु धरातल पर भी कुछ नजर नहीं आ रहा है वहीं पूर्व में कई राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारी द्वारा उनसे बड़े-बड़े वादे किए गए परंतु सारे वादे धराशाई हो चुके हैं।
इसे भी पढे:- रणथम्भौर के हठीले शासक राव हम्मीरदेव चौहान के बलिदान का ऐतिहासिक शोध।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उनके रोजगार के लिए ठोस प्रबंधन करना चाहिए जिससे कि वह अपनी रोजी रोटी चलाकर अपने बच्चो का पालन पोषण कर सके। उन्होंने कहा कि मसूरी के माल रोड पर पटरी लगाने वाले लोग स्थाई निवासी हैं जो काफी सालों से माल रोड पर पटरी लगाकर अपने बच्चों का पालन पोषण करते थे परंतु आज वह काफी परेशान है।
उन्होंने कहा कि अगर जल्द सरकार द्वारा पटरी व्यापारियों को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है और उनका माल रोड पर बैठने की अनुमति नहीं दी जाती तो वह इसको लेकर उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
What's Your Reaction?