अंबेडकरनगर न्यूज़: विधायक के हाथों स्मार्टफोन पाकर चहके छात्र।
आलापुर \ अंबेडकरनगर। विकासखंड रामनगर के भगवानपुर मंझरिया स्थित पंडित बंशराज प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रांगण में समारोह पूर्वक स्मार्टफोन वितरित किया गया। यहां स्मार्टफोन पाकर तमाम छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद विधायक ने विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि योजनांतर्गत से नव निर्मित कक्ष का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक ठाकुर प्रसाद पाण्डेय ने किया। जबकि संचालन प्राचार्य डॉ०जैलेन्द्र प्रताप सिंह ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. अश्विनी कुमार पाण्डेय,युवा नेता व अधिवक्ता राहुल दत्त यशवर्धन,आशू सिंह पूर्व प्रधान कदीर आलम अशोक पांडेय, जिला उपाध्यक्ष रामप्यारे निषाद, सपा नेता कृष्णकुमार पाण्डेय,
रहमुल्लाह खां इन्तखाब आलम जिला उपाध्यक्ष यूथ बिग्रेड अमरेन्द्र यादव,बांकेलाल गौतम अनिल कुमार,कन्तराज चौरसिया राममूरत गौतम झिनकू सिंह सुनील सिंह अनिल यादव, रामवृक्ष यादव रोशनलाल गौतम संजय गौतम हरिप्रसाद यादव मोहम्मद फारुकी रामश्लोक पांडेय ज्ञानप्रकाश शर्मा कुदन गौतम लक्की गौतम रामनाथ निषाद सचिन गौतम अन्नू कन्नौजिया,आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?