Sultanpur: चोरों ने 11 मोबाइल सहित 20000 की नगदी पार की, पुलिस जांच में जुटी
बुधवार सुबह 9 बजे के करीब वह दुकान खोलने पहुंचा। दुकान खोलते ही वह अंदर का नजारा देखकर दंग रह गया। अंदर काफी सामान बिखरा हुआ था, छत के ऊपरी हिस्से में नकब लगी हुई थी।
Sultanpur News INA.
मोतिगरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतिगरपुर-दोस्तपुर मार्ग पर स्थित दुर्गानगर चौराहे (लामा नहर) पर श्रेया कम्प्यूटर्स एंड मोबाइल शॉप को चोरो ने निशाना बनाया। यहां से चोरो ने दुकान में रखे करीब 50000 रुपये कीमत के 11 मोबाइल (6 एंड्रॉयड और 5 कीपैड फोन) और दराज में रखा ₹20000 नगदी पार किया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई है। थाना क्षेत्र के रामपुर विरतिहा निवासी ऋषि कपूर की मोतिगरपुर-दोस्तपुर मार्ग पर स्थित दुर्गानगर चौराहे (लामा नहर) पर श्रेया कम्प्यूटर्स एंड मोबाइल शॉप नाम से दुकान है।
ऋषि के मुताबिक वह मंगलवार देरशाम करीब साढ़े 8 बजे अपनी दुकान बंद कर घर चला आया। बुधवार सुबह 9 बजे के करीब वह दुकान खोलने पहुंचा। दुकान खोलते ही वह अंदर का नजारा देखकर दंग रह गया। अंदर काफी सामान बिखरा हुआ था, छत के ऊपरी हिस्से में नकब लगी हुई थी। दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा भी क्षतिग्रस्त था। दुकान में रखे करीब 50000 रुपये कीमत के 11 मोबाइल (6 एंड्रॉयड और 5 कीपैड फोन) और दराज में रखा ₹20000 नगदी गायब थी। ऋषि ने डायल 112 पर पुलिस को दुकान में चोरी होने की सूचना दी। कुछ देर बाद पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मामले की जांच की। थानाध्यक्ष ने भी मौके का निरीक्षण किया। ऋषि कपूर ने स्थानीय थाने पर चोरी की लिखित शिकायत दी है। थानाध्यक्ष मोतिगरपुर प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
What's Your Reaction?