हरदोई न्यूज़: बयान देने गए पीड़ित को थाना अध्यक्ष ने धमकाया, आप बीती किसी को बताने पर गंभीर धाराओं में फसाने की धमकी। 

Jul 15, 2024 - 19:54
Jul 15, 2024 - 19:55
 0  66
हरदोई न्यूज़: बयान देने गए पीड़ित को थाना अध्यक्ष ने धमकाया, आप बीती किसी को बताने पर गंभीर धाराओं में फसाने की धमकी। 

रिपोर्टर- सुनील सिंह

हरदोई। बघौली थाना क्षेत्र के गोपार गांव निवासी आदित्य प्रकाश पुत्र सीताराम ने पुलिस अधीक्षक को दिनांक 13.7.2024 को प्रार्थना पत्र देकर बघौली थाने में पीड़ित के साथ हुए बर्ताव व उसकी पत्नी के साथ की गई अभद्रता की शिकायत की गई थी जिसके बयान लेने के लिए उसको थाना बघौली पर बुलाया गया पीड़ित थाना बघौली पहुंचा तो वहां थाना अध्यक्ष विवेक वर्मा मौजूद थे थाना अध्यक्ष ने पीड़ित आदित्य प्रकाश के साथ अभद्रता करते हुए अपने खिलाफ दिए गए प्रार्थना पत्र को वापस लेने का दबाव बनाते हुए कहा कि हम कहीं जा नहीं रहे हैं यदि तुम प्रार्थना पत्र वापस नहीं लोगे तो मैं तुम्हें फिट कर दूंगा।

पीड़ित आदित्य प्रकाश के मुताबिक दिनांक 11.7.2024 को टेंट व लाइट का काम बघौली बाजार में कर रहा था तभी थाने में तैनात सिपाही बृजलाल वर्मा आदित्य प्रकाश के घर में घुसकर तलाशी ली वहां पर कुछ भीअवैध बरामद नहीं हुआ तथा घर में मौजूद पीड़ित की पत्नी के साथ अभद्रता पूर्वक बात की गई सिपाही की बातचीत से आहत पत्नी ने अपने पति को फोन पर सूचना दी तब तक सिपाही बृजलाल वर्मा ने आदित्य प्रकाश को फोन कर थाना प्रभारी ने बुलाने की बात कही इसके बाद आदित्य प्रकाश शाम लगभग 5:00 बजे अकेले थाना परिसर को गया।

इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: पुलिस की जो छवि बनी है उसे कोशिश करेंगे सुधारने की जिससे कि पीड़ित अपनी समस्या को बताने में न डरे- नीरज कुमार जादौन

जहां पर पुलिस के द्वारा पौवा बेचने की बात कही गई जिसे आदित्य प्रकाश द्वारा नकार दिया गया उसके बाद आदित्य प्रकाश के मुताबिक उसे कमरे में ले जाकर उसके साथ थर्ड डिग्री टॉर्चर कर जबरिया पौवा बेचने का वीडियो रिकॉर्ड किया गया तथा रात लगभग 8:00 बजे अपने साथ हुए इस कृत्य की बात किसी को न बताने की शर्त पर उसे यह कहते हुए छोड़ दिया गया कि अगर वह कहीं बताएगा तो उसे तमंचा व दारू की धाराओं में जेल भेज दिया जाएगा इसके बाद दिनांक 13 .7.2024 को पीड़ित आदित्य प्रकाश ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर घटना से अवगत कराया

 व न्याय की मांग की इसके बाद घटना के संबंध में पीड़ित के बयान थाना बघौली में दर्ज होने के लिए बुलाया गया वहां पर मौजूद थाना अध्यक्ष विवेक वर्मा ने अभद्रता करते हुए प्रार्थना पत्र वापस लेने का दबाव बनाया इसके बाद पुनः नवांगतुक पुलिस अधीक्षक को आज दिनांक 15 7.24 को पुनः प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है पीड़ित अत्यंत गरीब घर से है और टेंट में कार्य करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है पुलिस की इस धमकी से पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।