सम्भल न्यूज़; युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या।
रिपोर्ट- उवैस दानिश
सम्भल में बाइक सवार बदमाशों ने पत्नी के साथ ससुराल से घर आ रहे युवक की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी। हत्या की वारदात से हड़कंप मचा है एसपी मौके पर पहुंचे हैं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा है।
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ न्यूज़: आसान नहीं कल्याण सिंह होना, चुनना पड़ता है संघर्ष, चुनौती, त्याग और बलिदान का मार्गः सीएम योगी
दिनदहाड़े हत्या की वारदात धनारी थाना के गांव गौरीपुरा की है। जहां युवक पत्नी के साथ बाइक से ससुराल से घर लौट रहा था। पीछे से आए एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने युवक की बाइक रोक कर युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हत्या की सूचना के बाद एसपी मौके पर पहुंचे शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पीएम को भेजा है। वहीं एसपी ने परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर जल्द खुलासे की बात कही है। बताया जा रहा है कि दो महीने पहले युवक की शादी हुई थी।
#सम्भल युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
बाइक सवार बदमाशों ने पत्नी के साथ ससुराल से घर आ रहे युवक की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी।
हत्या की वारदात से हड़कंप मचा है एसपी मौके पर पहुंचे हैं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा है।@sambhalpolice @Uppolice pic.twitter.com/fu4fKAFfrC — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) August 22, 2024
What's Your Reaction?