Sambhal: हातिम सराय में अवैध कब्जों पर प्रशासन की सख्ती, 80 मकानों के साथ मस्जिद को भी नोटिस।
हातिम सराय क्षेत्र में तालाब की जमीन पर बने 80 मकानों और एक मस्जिद पर प्रशासन ने बुलडोजर की कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। तहसील प्रशासन ने सभी निर्माणों
उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल: हातिम सराय क्षेत्र में तालाब की जमीन पर बने 80 मकानों और एक मस्जिद पर प्रशासन ने बुलडोजर की कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। तहसील प्रशासन ने सभी निर्माणों को अवैध बताते हुए 15 दिनों के भीतर जवाब देने का नोटिस जारी किया है।
तहसीलदार धीरेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक, तालाब की जमीन पर करीब 12-13 साल पहले एक बड़ी मस्जिद का निर्माण कराया गया था। जब लेखपाल जांच के लिए मौके पर पहुँचा तो किसी ने भी मस्जिद के निर्माण की जिम्मेदारी या मुतवल्ली होने का दावा नहीं किया। इस कारण मस्जिद पर भी नोटिस चस्पा कर दिया गया है। तहसीलदार ने स्पष्ट किया कि यदि मस्जिद की ओर से कानूनी और स्वीकृत दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए तो तालाब की जमीन पर बने सभी ढांचों को वैधानिक प्रक्रिया के तहत तोड़ा जाएगा, चाहे वह मकान हों या धार्मिक स्थल। प्रशासन का दावा है कि यह जमीन पहले तालाब के नाम से दर्ज थी, लेकिन भूमाफियाओं ने मिलीभगत से अवैध प्लॉटिंग कर भोलेभाले लोगों को बेच दी।
अब वही लोग प्रशासनिक कार्रवाई के बाद परेशानी में हैं। तहसीलदार ने कहा कि अवैध कब्जाधारियों को न्याय के दायरे में लाया जाएगा और जिन लोगों ने इन प्लॉटों में पैसा लगाया है, उनके दस्तावेजों की भी जांच की जाएगी। इसके लिए लेखपालों की टीम को जांच तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने जनता से अपील की है कि जो लोग इस तरह की जमीन खरीद में फँसे हैं, वे अपने दस्तावेज और शिकायतें तहसील में प्रस्तुत करें ताकि उनके हितों की जांच हो सके। तहसील प्रशासन ने 15 दिन का समय तय किया है। इस दौरान यदि कोई ठोस कानूनी जवाब नहीं आता है तो प्रशासन बुलडोजर कार्रवाई शुरू करेगा। फिलहाल नोटिस कार्रवाई से हातिम सराय क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
What's Your Reaction?