Sambhal: पति की हत्या कर प्रेमी संग रची साजिश, शव जलाने की कोशिश नाकाम, सड़क हादसा दिखाकर फेंका गया शव।
सम्भल जनपद में दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। पत्नी ने अपने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के
उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल जनपद में दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। पत्नी ने अपने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को जलाने की कोशिश की गई, लेकिन सफल न होने पर वारदात को सड़क हादसा दिखाने के लिए शव को साइकिल पर रखकर सड़क किनारे फेंक दिया गया।
पूरा मामला थाना जुनावई क्षेत्र का है जहां 02 जनवरी को एक अज्ञात पुरुष का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। जांच में मृतक की पहचान सनी पुत्र हीरालाल, निवासी ग्राम ओढपुरा थाना हाथरस गेट, जनपद हाथरस के रूप में हुई। मृतक की पत्नी नेहा गौतम ने पहले इसे दुर्घटना बताया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और गहन जांच में चौंकाने वाला सच सामने आया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई। इसके अलावा पसलियों में चोट और लीवर क्षतिग्रस्त पाया गया। इससे स्पष्ट हुआ कि यह हादसा नहीं बल्कि सोची-समझी हत्या थी। पुलिस जांच में सामने आया कि नेहा गौतम का प्रेम संबंध रंजीत पुत्र कोजी से था। सनी शराब का आदी था और अक्सर मारपीट करता था। इसी कारण नेहा ने अपने प्रेमी रंजीत और भाई अरुण पुत्र बदन सिंह के साथ मिलकर सनी की हत्या की साजिश रची। एक जनवरी को नेहा ने सनी को घर बुलाया। शराब पिलाने के बाद अरुण और रंजीत ने गमछे से गला कसकर उसकी हत्या कर दी। पहचान मिटाने के लिए शव को जलाने की कोशिश की गई, लेकिन माचिस न मिलने पर शव को साइकिल से ले जाकर सड़क किनारे फेंक दिया गया ताकि मामला दुर्घटना लगे। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों के खिलाफ थाना जुनावई में मु0अ0सं0 08/2026 धारा 61(2)/103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह मामला पूरी तरह से पूर्व नियोजित हत्या का है। साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
Also Read- Sambhal: सम्भल में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण का खुलासा, आठ मकानों को हटाने के आदेश।
What's Your Reaction?