UK News: शराब की लत में बुजुर्ग की गई जान, शराब समझकर पी लिया टॉयलेट क्लीनर।
परिजनों के हवाले से बताया कि भगवान सिंह अपनी भतीजी के शादी समारोह में शामिल होने के बाद रविवार रात घर लौटे लेकिन ....
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
एक बुजुर्ग व्यक्ति की इसलिए मौत हो गई कि उसने शराब की बोतल समझकर टॉयलेट क्लीनर को पी लिया। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ी परिवार के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
- टॉयलेट क्लीनर को बुजुर्ग समझा था शराब की बोतल
अक्सर देखा जाता रहा है कि शराब की लत इंसानों को पूरी तरीके से बर्बाद करके रख देती है। जब इसका नशा चढ़ता है तो इंसान को यह पता नहीं चल पाता है कि वह क्या कर रहा है। शराब की लत के लिए शराबी कुछ भी करने को तैयार हो जाता है। फिर ऐसे में उसको सिर्फ और सिर्फ शराब नजर आती है। ऐसा ही कुछ उत्तराखंड के जिले में देखने को मिला जहां पर एक बुजुर्ग ने शराब की लत में टॉयलेट क्लीनर को पी लिया जिससे उसकी मौत हो गई।
बताया गया कि पौड़ी पुलिस थाने के प्रभारी अमरजीत सिंह ने परिजनों के हवाले से बताया कि भगवान सिंह अपनी भतीजी के शादी समारोह में शामिल होने के बाद रविवार रात घर लौटे लेकिन वह नशे की हालत में थे। घर में एक प्लास्टिक की बोतल में टॉयलेट क्लीनर भरा रखा हुआ था। जिसे बुजुर्ग शराब की बोतल समझा और उसके बाद उसको पी गया। इसके बाद अचानक से उसकी तबीयत बिगड़ी परिवार के लोग 13 किलोमीटर पौड़ी जिला अस्पताल पर लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
- प्रदेश की कई जिलों में शराब पर प्रतिबंध
बताते चलें कि उत्तराखंड के कई ऐसे जिले हैं जहां पर शराब को परोसने पर प्रतिबंध लगाया गया है। खास तौर पर शादी समारोह में अगर कोई व्यक्ति शराब को परोसता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती है और जुर्माना लगाया जाता है। जमाने के तौर पर 50000 रुपए लिए जाते हैं। वही एक बुजुर्ग की शादी समारोह के दौरान शराब अधिक पीने के बाद घर पर पहुंचने पर टॉयलेट क्लीनर पीने के बाद हुई मौत के मामले में परिवार के लोगों लोगों पर जुर्माना लगाने की मांग की है जिन लोगों ने बुजुर्ग को शराब पिलाई थी। वही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग भी की।
What's Your Reaction?