38 लाख लोगों को दी जाएगी फाइलेरिया रोधी दवा, 10-28 अगस्त तक चलेगा जनपद में आईडीए अभियान।

Hardoi: राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद के 15 ब्लॉक और शहरी क्षेत्र में सर्वजन दवा सेवन (आई डी ए) अभियान चलेगा जिसके....

Aug 9, 2025 - 15:34
Aug 9, 2025 - 15:34
 0  55
38 लाख लोगों को दी जाएगी फाइलेरिया रोधी दवा, 10-28 अगस्त तक चलेगा जनपद में आईडीए अभियान।
38 लाख लोगों को दी जाएगी फाइलेरिया रोधी दवा, 10-28 अगस्त तक चलेगा जनपद में आईडीए अभियान।

Hardoi: राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद के 15 ब्लॉक और शहरी क्षेत्र में सर्वजन दवा सेवन (आई डी ए) अभियान चलेगा जिसके तहत आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराएंगी । इसी क्रम में आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सी फॉर)के सहयोग से मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित हुई।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन प्राथमिकता में है । इसे जनांदोलन बनाएं जिससे कि शत प्रतिशत लक्षित जनसंख्या दवा का सेवन करे और जनपद फाइलेरिया मुक्त हो सके । इस अभियान का प्रचार प्रसार करें और दवा को लेकर जो भ्रांतियां हैं उन्हें दूर करें । प्रचार करें कि दवा आशा कार्यकर्ता के सामने खानी है बाद में खाने के लिए नहीं देनी है और खाली पेट नहीं खानी है । राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल डॉ. सुरेंद्र कुमार ने बताया कि फाइलेरिया लाइलाज बीमारी है और मच्छर के काटने से होती है। इस बीमारी से दवा खाकर बचा जा सकता है। इसलिए साल में एक बार आईडीए अभियान चलाया जाता है। आई डी ए के तहत लगातार तीन साल में एक बार दवा खाकर बीमारी से बचाव संभव है।

इस बीमारी के लक्षण संक्रमित मच्छर के काटने के पांच से 15 साल बाद दिखाई देते हैं तब तक संक्रमित व्यक्ति जाने अनजाने संक्रमण फैलाता है । दवा एक साल से कम आयु के बच्चों, गर्भवती और अति गंभीर बीमारी से पीड़ित को छोड़कर सभी को खानी है । दवा सेवन के बाद यदि सिर में दर्द, उल्टी या चक्कर आते हैं तो यह परेशानी की बात नहीं है बल्कि यह शुभ संकेत हैं कि शरीर में माइक्रो फाइलेरिया थे और दवा सेवन के बाद उनके खत्म होने के कारण यह लक्षण दिखाई दिए । यह कुछ समय बाद ठीक हो जाते हैं । यदि ज्यादा दिक्कत होती है तो जनपद में रैपिड रिस्पॉन्स टीम बनाई गई है आशा  कार्यकर्ता के माध्यम से उससे संपर्क कर सकते हैं । अभियान के तहत एल्बेंडाजोल, डाईइथाइल कार्बामजिन और आइवरमेक्टिन खिलाई जाएगी । यदि किसी कारणवश दवा का सेवन नहीं कर पाते हैं तो आशा कार्यकर्ता के घर जाकर दवा ले सकते हैं । आशा के घर पर दवा का डिपो बनाया गया है। एक से दो साल के बच्चों को दवा पीसकर खिलानी है। बाकी अन्य को दवा भी पीसकर या चबाकर खानी है। आइवरमेक्टिन लंबाई के अनुसार खिलाई जाएगी।

सहयोगी संस्थाओं की भूमिका इस अभियान में तकनीकी सहयोग में पाथ और सामुदायिक जागरूकता के लिए पीसीआई व सीफार संस्थाएं सहयोग कर रहीं हैं इसके अलावा समुदाय में स्तर पर  पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफार्म(पी एस पी) -सीएचओ के नेतृत्व में जनजागरूकता फैला रहें हैं। जिसमें स्वास्थ्यकर्मियों, ग्राम प्रधानों, कोटेदारों जैसे स्थानीय हितधारक भी जुड़े हुए हैं। जिला मलेरिया अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र और 15 ब्लॉक में अभियान चलेगा । अभियान के तहत लगभग 38 लाख की लक्षित जनसंख्या को आच्छादित किया जाएगा । अभियान को सफल बनाने के लिए 615 सुपर वाइजर और 3437 टीमें बनाई गई हैं । दवा आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर  अपने सामने  खिलाएंगी । दवाओं और सभी लॉजिस्टिक की उपलब्धता  है। पिछले साल कुल 2751 फाइलेरिया रोगी मिले थे जिसमें 2350 लिंफोडिमा के और  401 हाइड्रोसील के रोगी  थे। 

इस अवसर पर पत्रकारों ने स्वयं से दवा मांगकर सेवन किया । पीएसपी के सदस्य और फाइलेरिया मरीज फातिमा और बिंदेश्वरी देवी ने बताया कि वह आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सीएचओ दीदी, आशा दीदी के साथ बैठकों में भाग लेती हैं और फाइलेरिया बीमारी के बचाव और इलाज  बारे में चर्चा करती हैं । वह लगभग 15 साल से इस बीमारी से ग्रसित हैं । वहीं नहीं चाहती कि कोई और इस बीमारी से पीड़ित हो इसलिए वह सभी से दवा सेवन के लिए कहती हैं और अभियान में भी वह लोगों को दवा खाने के लिए कहेंगी और आशा दीदी का सहयोग करेंगी । इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी इंद्र भूषण सिंह, अहिरोरी ब्लॉक के नीर गांव की आशा कार्यकर्ता मुनिश फातिमा, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सी फॉर) पाथ और पीसीआई के प्रतिनिधि व पत्रकार मौजूद रहें ।

Also Read- 84 कृषकों को कृषि यंत्रों हेतु ई-लाटरी के माध्यम से किया गया चयनित।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।