Train Hijack News: पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक मामले में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, छुड़ाए गए सभी बंधक।
पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक के मामले में सेना ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को पाकिस्तान सेना ने अशांत बलूचिस्तान प्रांत में ...

Train Hijack News: पाकिस्तान (Pakistan) ट्रेन हाईजैक मामले में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां ट्रेन में मौजूद लोगों को बंधक बनाए जाने के मामले में सेना के जवानों ने 16 आतंकियों को मार गिराया।
- आतंकियों ने ट्रेन को किया था हाईजैक
पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान (Balochistan) में ट्रेन हाईजैक के मामले में सेना ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को पाकिस्तान सेना ने अशांत बलूचिस्तान प्रांत में संदिग्ध बलूच आतंकवादियों द्वारा ट्रेन में बंधक बनाए गए 104 यात्रियों को छुड़ा लिया। जबकि 16 आतंकियों को मार गिराया है। वही आतंकियों और पाकिस्तान सेना के बीच मुठभेड़ जारी है बाकी के और लोगों को छुड़ाने का अभियान शुरू कर दिया गया है।
बताते चले कि पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान प्रांत में हुए ट्रेन हाईजैक मामले में हालात और जटिल हो गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, जाफर एक्सप्रेस, जो क्वेटा से पेशावर जा रही थी, पर मंगलवार सुबह गुदलार और पीरू कोनेरी इलाकों के बीच आतंकवादियों ने गोलीबारी की। ट्रेन में लगभग 500 यात्री सवार थे, और इस हमले के दौरान बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ट्रेन को अपने कब्जे में लेकर 100 से ज्यादा यात्रियों को बंधक बना लिया था।
सुरक्षा बलों ने अब तक 16 आतंकवादियों को मार गिराया है और 104 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला है। बचाव अभियान जारी है, और सुरक्षा बल बचे हुए यात्रियों को मुक्त कराने के लिए प्रयासरत हैं। इस हमले की जिम्मेदारी बीएलए ने स्वीकार की है, जो पाकिस्तान सरकार के खिलाफ लंबे समय से विद्रोह कर रही है।
- ट्रेन से छुड़ाये गए लोगों में बच्चे भी शामिल
ट्रेन हाईजैक मामले में बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने बताया है कि कुछ आतंकियों के द्वारा पाकिस्तान (Pakistan) के पेशावर जा रही ट्रेन को हाईजैक कर लिया था जिसमें कई यात्री शामिल थे। जब इस मामले की जानकारी पाकिस्तान (Pakistan) सेना को हुई तो पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। सेना ने अपना अभियान शुरू किया और 16 आतंकियों को मार गिराया।
इस अभियान के तहत पाकिस्तानी (Pakistan) सेना ने 26 महिलाएं, 11 बच्चों और 43 यात्रियों को छुड़ाने में सफलता हासिल की। वही 24 अन्य यात्रियों को भी छुड़ाया गया। आगे बताया कि अभी भी 400 के करीब यात्री ट्रेन में मौजूद हैं और ट्रेन एक टनल के अंदर फंसी हुई है। सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुझे उम्मीद है कि पाकिस्तान सेना सभी बंधको को सुरक्षित बचा लेगी।
What's Your Reaction?






