अस्पताल संचालक से मारपीट, अस्पताल में तोड़फोड़, पत्रकारिता की आड़ में रंगदारी का आरोप।
Hardoi News: थाना बेनीगंज क्षेत्र अंतर्गत चिंताखेड़ा निवासी अतुल कुमार पुत्र रामकुमार रैदास ने गांव सिकंदरपुर के आशीष सिंह, आलोक सिंह, आकाश सिंह उर्फ ....
संडीला/हरदोई। थाना बेनीगंज क्षेत्र अंतर्गत चिंताखेड़ा निवासी अतुल कुमार पुत्र रामकुमार रैदास ने गांव सिकंदरपुर के आशीष सिंह, आलोक सिंह, आकाश सिंह उर्फ बाबी और रामकिशोर सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित का कहना है कि वह बेनीगंज कस्बे में जनता अस्पताल का संचालक है और अनुसूचित जाति से है। 29 जून की रात करीब 10 बजे विपक्षीगण अपने नशे में धुत भाई आकाश का इलाज कराने अस्पताल पहुंचे। सीनियर डॉक्टर के न होने पर जब इलाज से असमर्थता जताई गई, तो जातिसूचक गालियां दी गईं और मारपीट व तोड़फोड़ की गई।डर के कारण पीड़ित ने इलाज कर छुट्टी दे दी।
लेकिन इलाज का पैसा मांगने पर विपक्षियों ने अस्पताल बंद कराने की धमकी दी। पत्रकार होने का हवाला देते हुए रंगदारी मांगी गई और जन एक्सप्रेस में अस्पताल के खिलाफ झूठी खबरें प्रकाशित कर छवि धूमिल की गई। पीड़ित ने विपक्षियों पर पहले से ही विभिन्न थानों में संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज होने का हवाला देते हुए जान-माल की सुरक्षा और प्राथमिकी दर्ज किए जाने की मांग की है।व पीड़ित में बताया उसके विरूद्ध थाना बेनीगंज में अपराध संख्या 99/17 अन्तर्गत धारा 394,342 आई०पी०सी० थाना बेनीगंज व अपराध संख्या 561/20 अन्तर्गत धारा 323, 504,506 आई०पी०सी० थाना बेनीगंज जिला हरदोई में पंजीकृत है, व अपराध संख्या 197/20 अन्तर्गत धारा 419, 420, 384, 386 आई०पी०सी० थाना मिश्रिख जिला सीतापुर में पंजीकृत है व जिला लखनऊ के थाना काकोरी व जिला प्रयागराज में भी आपराधिक मुकदमें पंजीकृत है।जिसके सारे साबूत पीड़ित के पास मौजूद है।
Also Read- 88000 ऋषि-मुनियों की तपोस्थली सतयुग नगरी नैमिषारण्य में श्रीमद्भागवत कथा का भव्य व भावपूर्ण समापन।
What's Your Reaction?