Baitul : बंगाली कॉलोनी में देर रात उपद्रव, महिलाओं से बदसलूकी के मामले में पाँच आरोपी धराये, आरोपियों के पास से चाकू बरामद
घटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गडेकर, सभापति रितेश विश्वकर्मा और राजेन्द्र ठाकुर थाने पहुँचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की
बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी थी, वक़्त रहते क्षेत्र वासियों की सूचना पर पहुँची पुलिस, आरोपियों पर बलवा सहित अन्य धाराओं में मामला किया दर्ज
Report : शशांक सोनकपुरिया, बैतूल- मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के बैतूल में पुलिस की बड़ी कार्यवाही जिले के मुलताई से मामला सामने आया है जहाँ शहर के बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में रात को दहशत का माहौल बन गया जब पाँच युवकों ने मोहल्ले में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। अगवाल पेट्रोल पंप के पास रात लगभग 12 बजे युवकों ने मोहल्ले में घुसकर गालियाँ दीं, हथियार दिखाकर लोगों को धमकाया और महिलाओं से अभद्र व्यवहार किया।
घटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गडेकर, सभापति रितेश विश्वकर्मा और राजेन्द्र ठाकुर थाने पहुँचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग की। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक पिछले चार–पाँच दिनों से मोहल्ले में लगातार आ रहे थे और उनकी गतिविधियाँ संदिग्ध थीं।
देवकरण डेहरिया( थाना प्रभारी मुलताई)
थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुँचे और कार्रवाई करते हुए आरोपियों अरबाज खान, नदीम अंसारी, शेख मुझम्मिल, शोहेब खान और रिजवान खान को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों से चाकू भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 111 बीएस, बलवा, और शांति भंग समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह भी जाँच की जा रही है कि कहीं यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहन जाँच जारी है।
Also Click : Lucknow : कार्ययोजना बनाकर निर्धारित मानक के अनुसार समय से प्राप्त करना होगा लक्ष्य-वेंकटेश्वर लू
What's Your Reaction?









