Baitul News : प्रेम प्रसंग के चक्कर मे चली गई युवक की जान, प्रेमी संग फरार हो गई थी महिला, पुलिस ने किया 11 आरोपियों को गिरफ्तार
रास्ते में भौंरा बस स्टैंड पर महिला के परिजन महिला और उसके प्रेमी को बस में तलाश कर रहे थे तभी एक प्राइवेट कंपनी की बस में प्रेमी जोड़ा मिल गया, दोनों को प...
सार-
- परिजनों की समझाइश के बाद आ रही थी वापस अपने घर, भौरा में हुई कहा सुनी विवाद के बाद दोनो को ले गए परिजन गांव
- प्रेमी से की जमकर मारपीट ,इलाज के दौरान हो गई प्रेमी की मौत
रिपोर्ट: शशांक सोनकपुरिया, बैतूल- मध्यप्रदेश
By INA News Baitul.
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की जान चली गई पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार बता दें कि शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला जो 3 जून को अपने ससुराल से मायके आई थी, 4 जून को प्रेमी के साथ फरार हो गई थी, 7 जून को महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों और पति द्वारा शाहपुर थाने में दर्ज कराई गई। उक्त महिला ने अपने परिजनों को फोन कर प्रेमी संग घर से भागने की जानकारी दी गई। परिजनों ने समझाइश के बाद महिला को वापस आने के लिए राजी किया और वह प्रेमी के साथ इटारसी से बैतूल लौट रही थी।
रास्ते में भौंरा बस स्टैंड पर महिला के परिजन महिला और उसके प्रेमी को बस में तलाश कर रहे थे तभी एक प्राइवेट कंपनी की बस में प्रेमी जोड़ा मिल गया, दोनों को परिजन द्वारा बस से उतारा गया जिसके बाद कहा सुनी होने लगी स्थानीय नागरिकों द्वारा समझाइए के बाद परिजन महिला और उसके प्रेमी को पकड़कर गुरगुंदा ग्राम ले गए। इसी दौरान परिजनों और अन्य लोगों द्वारा प्रेमी के साथ जमकर मारपीट की गई।
देर शाम महिला के परिजनों द्वारा महिला और प्रेमी को शाहपुर थाना लाया गया जहां पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई। राजा पिता महेश निवासी घाट पिपरिया के शरीर पर चोटें देख थाना प्रभारी मुकेश सिंह ठाकुर को महिला के परिजनों पर शक हुआ जिसके बाद पुलिस द्वारा मारपीट का अंदेशा होने के कारण युवक का मेडिकल करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर भेजा गया, जहां युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने देर रात मामला दर्ज किया। मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। सभी आरोपी पुलिस अभिरक्षा में हैं और उन्हें जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।
What's Your Reaction?