Ballia : विश्वकर्मा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद नीरज शेखर ने लाभार्थियों को किया सम्मानित, युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का दिया संदेश

सांसद शेखर ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की यह पहल हमारे कारीगरों, विश्वकर्मा समाज के बंधुओं और युवाओं को एक नई दिशा देने वाली है। उन्होंने कहा, "

Sep 17, 2025 - 22:04
 0  22
Ballia : विश्वकर्मा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद नीरज शेखर ने लाभार्थियों को किया सम्मानित, युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का दिया संदेश
विश्वकर्मा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद नीरज शेखर ने लाभार्थियों को किया सम्मानित

बलिया : कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय राज्यसभा सांसद नीरज शेखर जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत चयनित 10 लाभार्थियों को टूलकिट प्रदान की गई, वहीं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत 5 लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए।सांसद शेखर ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की यह पहल हमारे कारीगरों, विश्वकर्मा समाज के बंधुओं और युवाओं को एक नई दिशा देने वाली है। उन्होंने कहा, "आज हमारे पास सरकार का थोड़ा सा सहयोग आया, और हमने देखा कि कैसे यह हमारे कारीगरों को सम्मान और युवाओं को रोजगार दे गया।इसका परिणाम यह हुआ कि जो उत्तर प्रदेश कभी बीमारू राज्य कहा जाता था, वह अब देश का ग्रोथ इंजन बनकर विकास की अग्रिम पंक्ति में खड़ा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने भी युवाओं और महिलाओं को स्वावलंबन की राह पर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।उन्होंने योजनाओं की जानकारी देते हुए सभी से आह्वान किया कि वे स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ाएं और आत्मनिर्भर भारत अभियान को सशक्त बनाएं। कार्यक्रम का सफल संचालन रवि कुमार शर्मा, उपायुक्त उद्योग द्वारा किया गया। उन्होंने लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ लेने और अपनी पहचान एक सफल उद्यमी के रूप में स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Also Click : Uttrakhand : स्वास्थ्य टीम ने दोराहा स्थित अस्पताल को किया सील

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow