Barabanki : बाराबंकी में अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं

अन्य मुख्य मांगों में रुदौली तहसील को फैजाबाद से वापस बाराबंकी में जोड़ना, बाराबंकी को फैजाबाद कमीशनरी से अलग कर लखनऊ मंडल में शामिल करना, अधिवक्ताओं का टोल टैक्स

Jan 7, 2026 - 23:44
 0  7
Barabanki : बाराबंकी में अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं
Barabanki : बाराबंकी में अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं

बाराबंकी जिले में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं ने कई प्रमुख मांगें रखीं, जिनमें उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट जल्द लागू करना शामिल है।

अन्य मुख्य मांगों में रुदौली तहसील को फैजाबाद से वापस बाराबंकी में जोड़ना, बाराबंकी को फैजाबाद कमीशनरी से अलग कर लखनऊ मंडल में शामिल करना, अधिवक्ताओं का टोल टैक्स माफ करना, जूनियर अधिवक्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए मासिक पांच हजार रुपये की धनराशि प्रदान करना और आकस्मिक रूप से स्वर्गवासी हुए अधिवक्ताओं के आश्रितों को जीवन यापन के लिए 20 हजार रुपये की पेंशन देना शामिल है।

जिलाधिकारी अन्य कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण अपर जिलाधिकारी निरंकार सिंह ने ज्ञापन लिया और इसे जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वाले अधिवक्ताओं में देवराम यादव, मनोज कुमार सिंह, अनुराग शुक्ला, पंकज रावत, नवनीत वर्मा, देशराज वर्मा, ब्रजेश वर्मा, सी बी सिंह, मदनलाल यादव, ज्योति प्रकाश तिवारी, त्रिभुवन यादव सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Also Click : Hardoi : हरदोई में 25 हजार इनामी अभियुक्त गिरफ्तार, गिरोहबंद अपराध के मामले में कार्रवाई

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow